
कोरोना काल में मुश्किल में टीवी के 'हनुमान' Nirbhay Wadhwa, बेची बाइक, डेढ़ साल से हैं बेरोजगार
Zee News
टीवी सीरियलों में 'हनुमान' का किरदार निभाने के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर निर्भय वाधवा (Nirbhay Wadhwa) इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. उन्हें अपने गुजारे के लिए बाइक तक बेचनी पड़ी है.
नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप है, वायरस के कारण जहां लोग बीमार हैं, वहीं इसके कारण हुए लॉकडाउन से कई इंडस्ट्रीज भी बीमारी का शिकार होती जा रही हैं. एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री भी उन्हीं में से एक है जिन पर कोरोना महामारी (Coronavirus Epidemic) का बेहद बुरा असर हुआ है. इस दौर में कई प्रोडक्शन हाउस बंद होने की कगार पर आ पहुंचे हैं तो कई एक्टर डिप्रेशन का शिकार हैं. वहीं अब खबर है कि टीवी सीरियलों में 'हनुमान' का किरदार निभाने के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर निर्भय वाधवा (Nirbhay Wadhwa) इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. उन्हें अपने गुजारे के लिए बाइक तक बेचनी पड़ी है. बीते साल लंबे समय तक शूटिंग बंद रही धारावाहिकों की शूटिंग बंद होने से कई कलाकार सड़क पर आ गये हैं. ऐसे में बीच में शूटिंग शुरू भी हुई लेकिन कुछ कलाकार इस दौरान भी काम नहीं पा सके. इस साल फिर लंबे समय से शूटिंग बंद है. ऐसे हालत में जो एक्टर कुछ सक्षम भी थे, वह भी अब बुरे आर्थिक हालातों में आ चुके हैं. कुछ यही हाल है टीवी के 'हनुमान' यानी निर्भय वाधवा (Nirbhay Wadhwa) का, जिन्हें अपने गुजारे के लिए अपनी कीमती बाइक को भी बेचना पड़ा. वह लगातार डेढ़ साल से बेरोजगारी झेल रहे हैं.More Related News