
कोरोना काल में अगर कुंडी खड़के तो डरिये मत, क्या पता आजाद भाई बढ़ा रहे हो मदद का हाथ
Zee News
गोरखपुर के आजाद पांडेय ने आज उस कहावत को गलत साबित कर दिया है कि 'अपने तो अपने होते हैं' और उन्होंने एक नई कहावत को चरितार्थ किया है कि 'बेगाने भी अपने होते हैं'.
नई दिल्ली: आज कोरोना काल में जब लोग अपनों को छोड़कर दूर भाग रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हर लावारिस और परेशान इंसान के अपने बन गए हैं. गोरखपुर के आजाद पांडेय ने आज उस कहावत को गलत साबित कर दिया है कि 'अपने तो अपने होते हैं' और उन्होंने एक नई कहावत को चरितार्थ किया है कि 'बेगाने भी अपने होते हैं'.More Related News