
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को मिली जान से मारने की धमकी? पत्नी बोलीं- टेंशन वाली बात...
AajTak
रेमो की पत्नी लिजेल ने कहा- ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मीडिया से ही हम लोगों को भी पता चला है. कम्पनी की ईमेल आईडी पर हमें कुछ ईमेल आए थे, लेकिन वो किसी और चीज को लेकर थे.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. पर इनसे पहले कोरियोग्राफर रेमा डिसूजा और एक्टर राजपाल यादव को कुछ इसी तरह के ईमेल्स मिल चुके हैं. जहां उन्हें जान से मारने की बात लिखी हुई है. रेमो से जब इस बारे में बात की गई तो उनका और पत्नी लिजेल का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
रेमो की पत्नी ने दिया बयान रेमो की पत्नी लिजेल ने कहा- ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मीडिया से ही हम लोगों को भी पता चला है. कम्पनी की ईमेल आईडी पर हमें कुछ ईमेल आए थे, लेकिन वो किसी और चीज को लेकर थे. उसके बारे में हम लोगों ने पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया है. साइबर डिपार्टमेंट अपनी जांच कर रहा है. उनको भी यही लगता है कि कोई हम लोगों के साथ मजाक कर रहा है.
"कुछ भी टेंशन वाला इसमें नहीं है. अगर कुछ होता भी है तो पुलिस अपना काम कर रही है, वो देखेगी. मुझे समझ नहीं आता कि इस बात को जान से मारने की धमकी से क्यों जोड़ा जा रहा है. मीडिया चीजों को गलत दिखा रही है. किसी और के लिए ऐसा भेजा गया होगा. पर मीडिया चीजों को फालतू में जोड़ रही है. कुछ स्पैम ईमेल थे जो हमें मिले, लेकिन आसपास के लोग इसको कुछ और ही समझ रहे हैं. सिर्फ ये हमारे पास ही नहीं, बल्कि कई लोगों के पास आए हैं."
बता दें कि 22 जनवरी को कपिल शर्मा को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल में धमकी दी गई है कि ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं. हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बता दें कि तीनों ही सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.