कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को मिली जान से मारने की धमकी? पत्नी बोलीं- टेंशन वाली बात...
AajTak
रेमो की पत्नी लिजेल ने कहा- ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मीडिया से ही हम लोगों को भी पता चला है. कम्पनी की ईमेल आईडी पर हमें कुछ ईमेल आए थे, लेकिन वो किसी और चीज को लेकर थे.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. पर इनसे पहले कोरियोग्राफर रेमा डिसूजा और एक्टर राजपाल यादव को कुछ इसी तरह के ईमेल्स मिल चुके हैं. जहां उन्हें जान से मारने की बात लिखी हुई है. रेमो से जब इस बारे में बात की गई तो उनका और पत्नी लिजेल का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
रेमो की पत्नी ने दिया बयान रेमो की पत्नी लिजेल ने कहा- ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मीडिया से ही हम लोगों को भी पता चला है. कम्पनी की ईमेल आईडी पर हमें कुछ ईमेल आए थे, लेकिन वो किसी और चीज को लेकर थे. उसके बारे में हम लोगों ने पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया है. साइबर डिपार्टमेंट अपनी जांच कर रहा है. उनको भी यही लगता है कि कोई हम लोगों के साथ मजाक कर रहा है.
"कुछ भी टेंशन वाला इसमें नहीं है. अगर कुछ होता भी है तो पुलिस अपना काम कर रही है, वो देखेगी. मुझे समझ नहीं आता कि इस बात को जान से मारने की धमकी से क्यों जोड़ा जा रहा है. मीडिया चीजों को गलत दिखा रही है. किसी और के लिए ऐसा भेजा गया होगा. पर मीडिया चीजों को फालतू में जोड़ रही है. कुछ स्पैम ईमेल थे जो हमें मिले, लेकिन आसपास के लोग इसको कुछ और ही समझ रहे हैं. सिर्फ ये हमारे पास ही नहीं, बल्कि कई लोगों के पास आए हैं."
बता दें कि 22 जनवरी को कपिल शर्मा को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल में धमकी दी गई है कि ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं. हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बता दें कि तीनों ही सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल सैफ अली खान के परिवार की भोपाल में स्थित 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित किया जा चुका है. अब जल्द ही सरकार इन्हें जब्त कर सकती है. इसको लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सैफ के परिवार को 30 दिन में अपील दायर करने का निर्देश दिया है. देखें...
अक्षय कुमार फेमस जानी दुश्मन फिल्म में काम कर चुके हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग के दौरान की एक मजेदार बात शेयर की, जिसे सुन आप भी उनकी सोच की तारीफ करेंगे. अक्षय ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार कोहली को उनका स्क्रीन टाइम बढ़ाने के लिए मना लिया था, ताकि उन्हें ज्यादा पैसे मिल सके. और वो अपने लिए एक फ्लैट खरीद सकें.
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.