कोरियन सिंगर पर चढ़ा राम की भक्ति का रंग, Aoora ने गाया रघुपति राघव राजा राम, Video
AajTak
औरा ने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- साउथ कोरिया अयोध्या से गहरा और ऐतिहासिक बॉन्ड शेयर करता है. अयोध्या में जश्न का माहौल है. इसलिए मैं ये गाना प्यार और सम्मान के साथ यूपी टूरिज्म को डेडिकेट करना चाहता हूं.
जय श्रीम... जय श्रीराम... आज हिंदुस्तान के हर घर में सिर्फ जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं. अयोध्या नगरी ही नहीं, बल्कि देश के कोने-कोन में लोग प्रभु राम का शानदार तरीके से स्वागत कर रहे हैं. सभी राम भक्त रमा लला की भक्ति में डूबा दिख रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन पर के-पॉप सिंगर औरा ने भगवान राम को अपनी आवाज में एक गाना डेडिकेट किया है.
प्रभु राम के लिए औरा ने गाया गाना के-पॉप सिंगर औरा ने बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. पर कुछ हफ्तों पहले ही बिग बॉस से उनका सफर खत्म हो गया. औरा भले ही बिग बॉस के फिनाले की रेस से बाहर हो गए, लेकिन हर ओर उनका 'औरा' अभी बरकरार है. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. वहीं अब के-पॉप सिंगर ने राम लला के लिए गाना गाकर अपने चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है.
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर औरा ने अपनी आवाज में भगवान राम और यूपी टूरिज्म को डेडिकेटेड म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. म्यूजिक वीडियो का टाइटल है 'रघुपति राघव राजा राम.' वीडियो में औरा माथे पर तिलक लगाकर ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. वो बेहद एनर्जी और श्रद्धा भाव से भगवान राम का गाना गाते दिखे. औरा ने राम लला का नाम यूं जपा कि सुनने वाले उनकी आवाज के मुरीद हो जाएंगे.
साउथ कोरिया से है अयोध्या का कनेक्शन औरा ने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- साउथ कोरिया, अयोध्या से गहरा और ऐतिहासिक बॉन्ड शेयर करता है. अयोध्या में जश्न का माहौल है. इसलिए मैं ये गाना प्यार और सम्मान के साथ यूपी टूरिज्म को डेडिकेट करना चाहता हूं. इंडियन कल्चर ने मुझे भारत के साथ कनेक्ट करने चांस दिया है.
आगे उन्होंने लिखा- जब मैं ये गाना गा रहा था, खुद को भक्ति में डूबा पाया. यकीनन आपको भी ऐसा ही महूसस हो. के-पॉप सिंगर को इस राम भक्ति में डूबकर गाना गाते देखकर भक्तों का दिल खुश हो गया है. इंस्टाग्राम पर उनके गाने पर हर कोई बस जय श्रीराम कमेंट करता दिख रहा है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.