
'कोई इज्जत नहीं है', टीवी इंडस्ट्री पर राधिका मदान के कमेंट को लेकर नाराज हुईं एकता कपूर
AajTak
राधिका मदान ने कहा था कि वहां एक्टर्स को लगातार लंबे समय तक काम करना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने ये दावा भी किया था शोज की स्क्रिप्ट शूटिंग के समय पर ही आती थी और डायरेक्टर भी कर महीने बदलते थे. इस बात से टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स नाराज हो गए हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने राधिका की बात पर अपना रिएक्शन दिया है.
टीवी इंडस्ट्री पर एक्ट्रेस राधिका मदान को कमेंट करना महंगा पड़ गया है. एक-एक करके टेलीविजन इंडस्ट्री के सेलेब्स राधिका को जवाब देने में लगे हुए हैं. पहले एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने राधिका पर पलटवार किया था और अब प्रोड्यूसर एकता कपूर भी सामने आई हैं.
राधिका मदान ने कहा था कि वहां एक्टर्स को लगातार लंबे समय तक काम करना पड़ता है. राधिका का कहना था कि उन्होंने टीवी सीरियल का हिस्सा होने के दौरान लगातार 48 घंटों तक काम किया है. इसके अलावा उन्होंने ये दावा भी किया था शोज की स्क्रिप्ट शूटिंग के समय पर ही आती थी और डायरेक्टर भी कर महीने बदलते थे.
एकता ने राधिका को लेकर कहा ये
हालांकि एक्ट्रेस की ये बातें टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स को नहीं आ रही. एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने राधिका मदान की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि जहां से वह सीखकर गई हैं, आज उसी को भला-बुरा कह रही हैं, जो कि बहुत दुख की बात है. अब प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सायंतनी के इसी वीडियो को शेयर करते हुए राधिका की बात को दुखद और शर्मनाक बताया है. एकता कपूर ने कैप्शन लिखा- दुखद और शर्मनाक. एक्टर्स को अपनी जड़ों की कोई इज्जत नहीं है. शाबाश सायंतनी घोष.
टीवी इंडस्ट्री पर क्या बोली थीं राधिका?
राधिका मदान की बात करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला सीरियल 'मेरी आशिकी तुम से ही' था. सालों तक इस शो में काम करने के बाद राधिका ने फिल्मों में एंट्री ली. हाल ही में राधिका मदान की फिल्म 'कुत्ते' रिलीज हुई है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान टीवी शो में काम करने के अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया था.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.