
कॉमेडियन कपिल शर्मा की Zwigato इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
AajTak
कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म ज्विगाटो को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है. ज्विगाटो, 17 मार्च, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें कपिल शर्मा के साथ एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी भी नजर आएंगी. नंदिता दास ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म ज्विगाटो को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स के बैनर तले बनी ये फिल्म मार्च 2023 में बड़े पर्दे पर आ रही है. डायरेक्टर नंदिता दास संग फिल्म की स्टार कास्ट ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है.
कब रिलीज होगी कपिल की फिल्म?
ज्विगाटो, 17 मार्च, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की कहानी एक फैक्ट्री के फ्लोर मैनेजर मानस के बारे में है, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो बैठता है. इसके बाद वो एक फूड डिलीवरी राइडर के रूप में काम करता है. रेटिंग और इन्सेन्टिव की दुनिया से जूझता है. घर में पैसों की दिक्कत का सामना करने के लिए मानस की बीवी भी काम करना शुरू करती है.
ये है फिल्म ज्विगाटो की कहानी
19 सितंबर 2022 को कपिल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में कपिल शर्मा एकदम अलग लुक में नजर आए. वो फूड डिलीवरी राइडर के रूप में एकदम अलग लग रहे हैं. उनके हाथ में खाने के डब्बे हैं. पीठ पर बैग और सिर पर बाइक का हेलमेट.
फिल्म में कपिल के किरदार मानस के पास एक छोटा घर और परिवार है. वो अपने बेटे से कहते हैं कि आज हम 10 डिलीवरी करेंगे. लेकिन बदले में उनके बच्चे नहीं चाहते कि वो डिलीवरी का काम करें. डिलीवरी राइडर होना आसान काम नहीं है और इसकी वजह से उनके परिवार को स्ट्रगल भी करना पड़ रहा है. दिन-रात बाइक पर घूमते हुए तरह-तरह के लोगों खाना डिलीवर करते हैं. यही चीज फिल्म में देखने मिलने वाली है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.