कॉपी-पेस्ट में Facebook का कोई नहीं तोड़ नहीं, Clubhouse जैसा फीचर तैयार
AajTak
Facebook अब Clubhouse ऐप की तरह फीचर्स पर काम कर रहा है. Hotline का पब्लिक बीटा आ चुका है. इसके बाद भी एक फीचर या ऐप आएगा जो Clubhouse जैसा ही होगा.
Facebook testing Clubhouse-rival Hotline: कॉपी पेस्ट की बात हो तो फेसबुक का कोई जवाब नहीं है. दूसरे ऐप्स के फीचर कॉपी करने में फेसबुक का इतिहास रहा है. फेसबुक ऐप हो, इंस्टाग्राम हो या फिर वॉट्सऐप -- हर ऐप पर कुछ न कुछ ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो दूसरे ऐप्स के कॉपी किए गए हैं. फीचर्स कॉपी किए जाने को सम्मान से आप इंस्पायर्ड होना कह सकते हैं. लेकिन कुल मिला कर ये कॉपी-पेस्ट ही है. स्नैपचैट और टिक टॉक से लेकर कई ऐसे ऐप्स हैं जिसके फीचर्स फेसबुक करता आया है. अब बारी है Clubhouse की. ऑडियो बेस्ड ये Clubhouse ऐप पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हो रहा है. अब फेसबुक भी इसी तरह का एक फीचर टेस्ट कर रहा है.More Related News