![कैसे बच्चों की कब्रगाह बन गया कनाडा का ये रेजिडेंशियल स्कूल? कैंपस में दबे मिले 200 से ज्यादा शव](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/29/835005-kamloops-residential-school.jpg)
कैसे बच्चों की कब्रगाह बन गया कनाडा का ये रेजिडेंशियल स्कूल? कैंपस में दबे मिले 200 से ज्यादा शव
Zee News
कनाडा के एक स्कूल के कैंपस में 215 बच्चों के दफन शव मिले हैं.
कैमलूप्स: कनाडा के एक स्कूल परिसर में 215 बच्चों के शव दफन पाए गए. इनमें कुछ तीन वर्ष तक के बच्चों के शव हैं. इस स्कूल को कभी कनाडा का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय माना जाता था. एक अधिकारी ने बताया कि जमीन भेदी रडार के सहयोग से पिछले हफ्ते शवों का पता लगाया गया. उन्होंने बताया कि और अधिक शव बरामद किए जा सकते हैं क्योंकि स्कूल परिसर में अभी और इलाकों की छानबीन की जानी है.More Related News