
कैसी दिखती है Sushmita Sen की भतीजी? Charu Asopa ने रिवील किया बेटी का चेहरा
AajTak
चारु असोपा ने इंस्टा पर बेटी का चेहरा दिखाते हुए तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में जियाना की क्यूटनेस देखते ही बनती है. व्हाइट रॉम्पर में नजर आ रहीं जियाना की ये तस्वीरें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा के फैंस के लिए गुडन्यूज है. जो भी लोग चारु की बेटी जियाना (Ziana) का चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनकी ये मुराद अब पूरी हो गई है. बेटी को तीन महीने पूरे होने पर चारु असोपा ने लिटिल प्रिंसेस का फेस रिवील किया है.
चारु असोपा ने इंस्टा पर बेटी का चेहरा दिखाते हुए तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में जियाना की क्यूटनेस देखते ही बनती है. व्हाइट रॉम्पर में नजर आ रहीं जियाना की ये तस्वीरें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.