'कैंसर से रिकवर होने में कपिल का बड़ा हाथ', महिमा चौधरी ने कॉमेडियन को कहा शुक्रिया
AajTak
महिमा ने कहा- जब वह कैंसर से जंग लड़ रही थीं तो कपिल के शो से उन्हें काफी मदद मिली. कपिल का हाथ रहा जो वह तेजी से अपनी इस जर्नी में रिकवर कर पाईं. महिमा कहती दिखेंगी कि कपिल, आप मेरी अच्छी सेहत की वजह हो. कुछ समय पहले मुझे कैंसर हुआ था तो इससे सर्वाइव करने के लिए मैंने ह्यूमर को चुना.
हर वीकेंड कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' का नया एपिसोड आप सभी के लिए लेकर आते हैं. इस बार इनके शो पर कुछ स्पेशल मेहमान आने वाले हैं. पहले तो सलमान खान अपनी टीम के साथ एक एपिसोड में आपको दिखेंगे. इसके बाद महिमा चौधरी और मनीषा कोइराला इस शो का हिस्सा बनीं नजर आएंगी. शो में दोनों ही अपनी हिट फिल्मों के गाने भी गुनगुनाती दिखेंगी. आपको बता दें कि दोनों की कैंसर सर्वाइवर रही हैं.
मनीषा- महिमा लगाएंगी कॉमेडी का तड़का आने वाले एपिसोड में कपिल, मनीषा से कहते नजर आएंगे कि वह उनके शो में साल 2017 में आई थीं. यानी की पांच साल पहले. कपिल ऐसे में एक्ट्रेस से पूछते हैं कि क्या यह इत्तेफाक है या फिर आप क्योंकि राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए इतने लंबे गैप के बाद आप हमारे शो में नजर आईं. कपिल ने आगे बताते दिखेंगे कि मनीषा कोइराला इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने दो प्यार करने वालों के समय को बचाया है, अपने डायलॉग 'इलू इलू' से. इसका मतलब 'आई लव यू' होता है न, तीन की जगह दो ही वर्ड बोलने पड़ते हैं इसमें.
इसके बाद कपिल महिमा चौधरी को स्टेज पर बुलाते दिखाई देंगे. जब महिमा स्टेज पर एंट्री लेंगी तो कपिल अपनी मीठी आवाज में उनकी फिल्मों के हिट गाने गुनगुनाते नजर आएंगे. स्टेज पर आते ही महिमा, कॉमेडियन की तारीफों के पुल बांधेंगी और कहेंगी क्या गाते हैं आप? महिमा की खिंचाई करते हुए कपिल कहते नजर आएंगे कि मैं क्या आपकी फिल्म देख- देखकर, आपके गाने हमारी रग- रग में बसे हुए हैं.
महिमा ने याद किया किस्सा इसपर महिमा, कॉमेडियन को बताएंगी कि वह जब कैंसर से जंग लड़ रही थीं तो कपिल के शो से उन्हें काफी मदद मिली. कपिल का हाथ रहा जो वह तेजी से अपनी इस जर्नी में रिकवर कर पाईं. महिमा कहती दिखेंगी कि कपिल, आप मेरी अच्छी सेहत की वजह हो. कुछ समय पहले मुझे कैंसर हुआ था तो इससे सर्वाइव करने के लिए मैंने ह्यूमर को चुना. मैं केवल कॉमेडी उस दौरान देख रही थी. मुझे पता ही नहीं चलता था कि आपका शो देखते- देखते मैं कब सो गई. और अब मैं पूरी तरह ठीक हो चुकी हूं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.