![कैंसर ट्रीटमेंट के बीच पहली बार सामने आई Kirron Kher की तस्वीर, पति Anupam भी दिखे साथ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/08/820142-kk.jpg)
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच पहली बार सामने आई Kirron Kher की तस्वीर, पति Anupam भी दिखे साथ
Zee News
दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर (Kirron Kher) का इन दिनों कैंसर का इलाज चल रहा है. नवंबर मे किरण के हाथ में फ्रैक्चर आया था, ट्रीटमेंट के दौरान ही पता चला था कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) नाम की बीमारी है.
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर (Kirron Kher) का इन दिनों कैंसर का इलाज चल रहा है. नवंबर मे किरण के हाथ में फ्रैक्चर आया था, ट्रीटमेंट के दौरान ही पता चला था कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) नाम की बीमारी है. बीते काफी वक्त से किरण (Kirron Kher) की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी लेकिन हाल ही में जब वह कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने नानावटी अस्पताल पहुंचीं तो उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं. किरण के चेहरे पर आई स्वैलिंग कैंसर से लड़ रहीं किरण खेर (Kirron Kher) के चेहरे पर अब पहले जैसी रौनक नहीं है और खुले बालों में वह पहले से काफी अलग नजर आ रही हैं. किरण (Kirron Kher) के चेहरे पर हल्की स्वैलिंग भी साफ देखी जा सकती है. फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनकी ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें किरण व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं.More Related News