
केबीसी के सेट पर रोने लगे Jackie Shroff, कहा- Suniel Shetty ने बीमार पिता के लिए दे दिया था घर
Zee News
'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में इस शुक्रवार को जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी पहुंचे थे. दोनों ने एक-दूसरे की जिंदगी से जुड़े ऐसे राज के बारे में बताया जिसे जानकर लोग हैरान रह गए.
नई दिल्ली: 'कौन बनेगा करोड़पति' एक हिट टीवी शो है. सवालों के जवाब देने पर आपको यहां करोड़पति बनने का मौका मिलता है. कितने ही लोग यहां आकर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं और कई तो लखपति बनकर लौटे हैं. हाल ही में केबीसी के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) बतौर गेस्ट बनकर शामिल हुए. जहां उन्होंने बहुत से बातें ऐसी बताई, जिसे जानकर लोग दंग रह गए थे.
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी काफी गहरे दोस्त हैं और इस बात का पता कई लोगों को 'कौन बनेगा करोड़पति' से लगा. दोनों शो में इस शुक्रवार बतौर गेस्ट आए हुए थे. अपने बीच के बॉन्डिंग को लेकर एक-दूसरे की टांग खिंचाई की और फिर अपने बेमिसाल दोस्ती को लेकर दिलचस्प खुलासे भी किये. आपको बता दें कि जैकी-सुनील लगभग 50 वर्षों से बहुत अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों की बेमिसाल दोस्ती बॉलीवुड में काफी फेम है.