केन्या की संसद में तोड़फोड़, जनता ने किया आग के हवाले
AajTak
अफ्रीकी देश केन्या में इस समय टैक्स की बढ़ी हुई कीमतों और फाइनेंस बिल को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. सरकार के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने संसद के भीतर घुसकर जमकर उत्पात मचाया. ऐसे में प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. देखें ये वीडियो.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.