
कुमकुम के 'दादाजी' का निधन, दुर्लभ बीमारी से नहीं जीत पाए जंग, ली अंतिम सांस
AajTak
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक शॉकिंग और दुखद खबर सामने आई है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया है. 79 साल के अरुण बाली ने मुंबई में अंतिम सांसे लीं. कहा जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार थे.
Arun Bali Died: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक शॉकिंग और दुखद खबर सामने आई है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया है. 79 साल के अरुण बाली ने मुंबई में अंतिम सांस ली. कहा जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार थे.
लंबे समय थे बीमार अरुण बाली काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. अरुण बाली की खराब तबीयत के चलते उन्हें कुछ महीने पहले अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अरुण बाली Myasthenia Gravis नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे. Myasthenia Gravis एक ऑटोइम्यून रोग है. ये बीमारी नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर के कारण होती है.
Veteran actor Arun Bali passes away at the age of 79 years in Mumbai
अरुण बाली इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार थे, जिनका जाना हर किसी को इमोशनल कर गया है. अरुण बाली के निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. कई सेलेब्स ने दिग्गज एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अरुण बाली एक हंसमुख इंसान और कलाकार थे, जिनके ठीक होने की उम्मीद की जा रही थी. पर अफसोस वो अंत में जिंदगी की जंग हार गये.
जनवरी में दी थी दुर्लभ बीमारी की जानकारी साल की शुरुआत में टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने एक इंटरव्यू में अरुण बाली के बीमार होने की जानकारी दी थी. उस वक्त नुपुर CINTAA की मेंबर भी थीं. नुपुर ने एक्टर पर बात करते हुए कहा था कि वो ढंग से बोल नहीं पा रहे हैं. अपने साथी कलाकार की बिगड़ती हालत देख कर नुपुर ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराने की सलाह दी थी. इसके बाद अरुण बाली की बेटी ने भी उनकी बीमारी पर बात करते हुए बताया था कि उन्हें ऑटोइम्यून डिजीज हो गई है.
सीरियल और फिल्मों में आये नजर अरुण बाली ने 90 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, फूल और अंगारे, आ गले लग जा, सत्या, हे राम, ओम जय जगदीश, केदारनाथ, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, बर्फी, एयरलिफ्ट, बागी 2 और पानीपत जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया. फिल्म्स के अलावा वो टीवी शोज में भी एक्टिव थे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.