
कुत्ते जैसा दिखने के लिए शख्स ने उड़ा दिए 12 लाख रुपये, बचपन से था जानवर बनने का शौक
AajTak
इस शख्स ने जानवर बनने के लिए अभी तक 12 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं. उसने कुत्ता बनने का फैसला लिया. वह कुत्ते की तरह खाते और खेलते हुए अपने वीडियो भी पोस्ट करता है. जो हजारों लोगों को पसंद आते हैं.
लोगों के अजीबो-गरीब शौक होते हैं, कई इतने अजीब होते हैं, कि उसके बारे में सुनकर ही सिर चकरा जाता है. कुछ ऐसा ही शौक इस शख्स का है. इसने कुत्ता बनने के लिए £12,000 (करीब 12 लाख रुपये) खर्च कर दिए हैं. इस बारे में जब उसके परिवार और दोस्तों को पता चला तो सब हैरान रह गए. शख्स ने बाकायदा घर में कुत्ते की तरह हरकतें करना शुरू कर दिया. वो पेट डॉग बनकर रहने लगा. उसने अपनी पसंदीदा नस्ल का कुत्ता बनने का फैसला लिया.
ये मामला जापान का है. कुत्ता बनने वाले शख्स का नाम टोको है. उन्होंने इस जानवर की तरह दिखने के लिए एक कॉस्टयूम बनवाई. इसी पर ये सारा पैसा खर्च हुआ है.
टोको का कहना है कि उनका बचपन से ही जानवर बनने का सपना था और अब वो अपना सपना पूरा करने के लिए महीने में कई बार कुत्ते वाला कॉस्टयूम पहन लेते हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह कुत्ते की तरह खाते और खेलते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन वो इस तरह घर से बाहर निकलने में डरते हैं.
डॉगी जैसे काम करते हैं टोको
टोको का कहना है, 'मैं शायद ही इस बारे में कभी अपने दोस्तों को बताता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वो मुझे अजीब समझेंगे. मेरे परिवार और दोस्तों को ये जानकर काफी हैरानी हुई थी कि मैं एक जानवर बन गया हूं.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!