कुत्ते की मालिक के प्रति वफादारी देख लोगों की आंखों में आए आंसू, 4 महीने से कर रहा ये काम- VIDEO
AajTak
कुत्ते का मुर्दाघर के बाहर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वो लोगों को भी किसी तरह परेशान नहीं करता. बस शांति से बैठकर अपने मालिक की राह तकता रहता है.
अगर आपने हॉलीवुड फिल्म Hachi: A Dog's Tale देखी है, तो इसमें हाचिको नाम के कुत्ते की अपने मालिक के प्रति वफादारी देख आपकी आंखें नम हो गई होंगी. एक ऐसी ही कहानी अब भारत से भी सामने आई है. यहां केरल में एक कुत्ता चार महीने से अपने मर चुके मालिक का इंतजार कर रहा है. वो इतने वक्त से मुर्दाघर के बाहर बैठा हुआ है. इस उम्मीद में कि उसका मालिक उसके पास जरूर आएगा. घटना कन्नुर जिला अस्पताल की है. कुत्ते को शायद ये भरोसा ही नहीं हो रहा कि उसके मालिक की मौत हो चुकी है.
जिला अस्पताल में विकास कुमार नामक स्टाफ ने एएनआई से कहा, 'चार महीने पहले अस्पताल में एक मरीज आया था और मरीज के साथ कुत्ता भी था. मरीज मर गया और कुत्ते ने मालिक को मुर्दाघर ले जाते हुए देखा. कुत्ते को लगा कि मालिक अभी भी यहीं पर है. वो इस जगह को छोड़ नहीं रहा और पिछले चार महीने से यहीं बैठा हुआ है.' उसका मुर्दाघर के बाहर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वो लोगों को भी किसी तरह परेशान नहीं करता. बस शांति से बैठकर अपने मालिक की राह तकता रहता है.
उसके वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वो इस कहानी की हॉलीवुड फिल्म से तुलना कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे उनकी फिल्म को लेकर यादें ताजा हो गईं. जिसमें एक कुत्ता शिबुया स्टेशन के बाहर अपने मालिक का इंतजार करता रहता है. जबकि मालिक की मौत हो चुकी होती है. फिर भी कुत्ता कई साल तक वहां बैठा रहता है.
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने कहा, 'मुझे जापान के हाचिको की याद आ गई.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इसने मेरा दिल तोड़ दिया है.' तीसरे यूजर का कहना है, 'मुझे हाचिको की याद आ गई.' हाचिको की कहानी पूरी दुनिया ने देखी थी. बाद में उसकी वफादारी को सम्मान देने के लिए स्टेशन के बाहर उसका स्टेच्यू भी बनवाया गया. ये जापान का मशहूर मीटिंग स्पॉट है. यहां दूर दूर से पर्यटक आते हैं.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.