
'कुछ लोग BMW में स्ट्रगल करते हैं', स्टार किड्स पर शाहिद का तंज? बोले- मेरे पास कपड़ों के भी नहीं थे पैसे
AajTak
शाहिद जब सिर्फ 3 साल के थे, तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. शाहिद को उनकी मां नीलिमा अजीम ने पाला है. बचपन में शाहिद ने काफी तंगी देखी. एक समय पर उन्हें किराए के घर में गुजारा करना पड़ा था. अब सालों बाद शाहिद ने अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से साझा किए हैं.
शाहिद कपूर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. शाहिद के पिता पंकज कपूर भी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन फिर भी शाहिद को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. कई ऑडिशन देने पड़े. उन्हें फेम, नेम आसानी से नहीं मिला.
किराए के घर में किया था गुजारा
दरअसल, शाहिद जब सिर्फ 3 साल के थे, तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. शाहिद को उनकी मां नीलिमा अजीम ने पाला है. बचपन में शाहिद ने काफी तंगी देखी. एक समय पर उन्हें किराए के घर में गुजारा करना पड़ा था. अब सालों बाद शाहिद ने अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से साझा किए हैं.
राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने संघर्षों पर बात करते हुए शाहिद बोले- मेरे पिता एक कैरेक्टर एक्टर हैं और मेरी मां 15 साल की उम्र से एक कथक डांसर हैं. मैं किराए के घर में रह चुका हूं. मैं कई ऑडिशन दे चुका हूं. मुझे कोई प्रिवलेज नहीं मिला.
हीरो बनने के लिए शाहिद ने की कड़ी मेहनत
शाहिद ने आगे कहा- अपनी पूरी जिंदगी मुझे अपनी परिस्थितियों के कारण विक्टिम जैसा फील हुआ है. मगर कुछ लोग BMW में स्ट्रगल करते हैं. वो देश के टॉप 2-3 डायरेक्टर्स के साथ अपनी जर्नी शुरू करते हैं. लेकिन मैं 250 ऑडिशन देकर आया हूं. मेरी परिस्थियों ने मुझे सपोर्ट नहीं किया.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.