'कुछ लोग BMW में स्ट्रगल करते हैं', स्टार किड्स पर शाहिद का तंज? बोले- मेरे पास कपड़ों के भी नहीं थे पैसे
AajTak
शाहिद जब सिर्फ 3 साल के थे, तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. शाहिद को उनकी मां नीलिमा अजीम ने पाला है. बचपन में शाहिद ने काफी तंगी देखी. एक समय पर उन्हें किराए के घर में गुजारा करना पड़ा था. अब सालों बाद शाहिद ने अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से साझा किए हैं.
शाहिद कपूर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. शाहिद के पिता पंकज कपूर भी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन फिर भी शाहिद को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. कई ऑडिशन देने पड़े. उन्हें फेम, नेम आसानी से नहीं मिला.
किराए के घर में किया था गुजारा
दरअसल, शाहिद जब सिर्फ 3 साल के थे, तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. शाहिद को उनकी मां नीलिमा अजीम ने पाला है. बचपन में शाहिद ने काफी तंगी देखी. एक समय पर उन्हें किराए के घर में गुजारा करना पड़ा था. अब सालों बाद शाहिद ने अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से साझा किए हैं.
राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने संघर्षों पर बात करते हुए शाहिद बोले- मेरे पिता एक कैरेक्टर एक्टर हैं और मेरी मां 15 साल की उम्र से एक कथक डांसर हैं. मैं किराए के घर में रह चुका हूं. मैं कई ऑडिशन दे चुका हूं. मुझे कोई प्रिवलेज नहीं मिला.
हीरो बनने के लिए शाहिद ने की कड़ी मेहनत
शाहिद ने आगे कहा- अपनी पूरी जिंदगी मुझे अपनी परिस्थितियों के कारण विक्टिम जैसा फील हुआ है. मगर कुछ लोग BMW में स्ट्रगल करते हैं. वो देश के टॉप 2-3 डायरेक्टर्स के साथ अपनी जर्नी शुरू करते हैं. लेकिन मैं 250 ऑडिशन देकर आया हूं. मेरी परिस्थियों ने मुझे सपोर्ट नहीं किया.
Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, शाहरुख ने किया सैल्यूट, शिल्पा ने लहराया तिरंगा
Republic Day 2025: आज पूरा देश एक होकर 76वां गणतत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भी तिरंगा फहराया और बधाई दी. देखें किसने क्या कहा?
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आ गया है नया ट्विस्ट. अभीर ने चारू से कर दिया है अपने प्यार का इजहार. तो दूसरी तरफ घरवाले इस गलतफहमी में थे कि अभीर कियारा से प्यार करता है. यहां तक कि दादी मां अभीर की इस हरकत के लिए उसपर थप्पड़ उठाने की कोशिश करती है, पर मनीष उन्हें रोक लेते हैं.
महामंडलेश्वर बनने के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'यह अवसर 144 सालों बाद आया है, इसी में मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया है.यह केवल आदिशक्ति ही कर सकती है. मैंने किन्नर अखाड़ा ही इसलिए चुना, क्योंकि यहां कोई बंदगी नहीं है, यह स्वतंत्र अखाड़ा है.' साथ ही उन्होंने बताया कि क्या अब वो फिल्मों में वापसी करेंगी.
सोनू सूद ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'फतेह' के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म के डायलॉग कैसे लिखे गए और क्यों. सोनू ने कहा कि उन्होंने ऐसे डायलॉग लिखने की कोशिश की जो हर कोई बोल सके. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है. सोनू ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यह एक सरप्राइज हिट साबित हुई है. उन्होंने फिल्म के कुछ प्रसिद्ध डायलॉग भी साझा किए.
सोनू सूद ने अपनी नई फिल्म 'अनिमल' के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में दिखाया गया वायलेंस असल में साइबर क्राइम और आम जनता की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रियल इंसिडेंट्स को दिखाया गया है. सोनू ने कहा कि फिल्म में एक्शन सीन्स को बहुत रियलिस्टिक तरीके से फिल्माया गया है. उन्होंने बताया कि 3.5 मिनट का एक्शन सीन बिना किसी कट के शूट किया गया है. सोनू ने यह भी कहा कि फिल्म फैमिली ऑडियंस भी देख सकती है क्योंकि इसमें एक अच्छा मैसेज है.