!['किस्मत वाला हूं जो मुंबई में घर है, मेरे पास काम है', क्यों बोले जुनैद खान?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a59f6486518-junaid-khan--aamir-khan-075126757-16x9.jpg)
'किस्मत वाला हूं जो मुंबई में घर है, मेरे पास काम है', क्यों बोले जुनैद खान?
AajTak
जुनैद खान इन दिनों फिल्म 'लवयापा' को लेकर छाए हुए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो बहुत लकी हैं कि वो आमिर खान के बेटे हैं और उनका मुंबई में अपना घर है.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों फिल्म 'लवयापा' को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस दौरान एक इंटरव्यू में जुनैद ने स्वीकारा कि कैसे आमिर खान का बेटा होना और मुंबई में अपना घर होना उनके करियर के लिए फायदेमंद रहा है.
मुंबई में बिना काम किए रहना नहीं आसान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने पिछले साल यश राज फिल्म्स की 'महाराज' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पैंडेमिक के कारण यह फिल्म डिले हो गई थी. मीडिया से बातचीत के दौरान जनैद ने बताया कि उस दौरान उनके कई एक्टर दोस्त मुंबई छोड़कर वापस अपने घर लौट गए थे. लेकिन वो वापस लौटकर नहीं आए क्योंकि मुंबई में बिना काम के और घर का किराया दिये बिना रहना बहुत मुश्किल है.
आमिर खान का बेटा होना मेरे लिए लकी
जुनैद ने बताया कि उनके दोस्त इंजीनियर थे और अपनी जॉब में कमाए पैसे लेकर, परिवारवालों की मर्जी के बिना मुंबई एक्टर बनने आए थे. जुनैद कहते हैं, मैंने अपने दोस्त के साथ कई बार एक्टिंग भी की थी. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना लकी हूं जो मुंबई में उनके रहने के लिए मेरे पास का घर है. जुनैद खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वह आमिर खान के बेटे हैं.
मैं बहुत बुरा डांसर हूं
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.