
'किस्मत वाला हूं जो मुंबई में घर है, मेरे पास काम है', क्यों बोले जुनैद खान?
AajTak
जुनैद खान इन दिनों फिल्म 'लवयापा' को लेकर छाए हुए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो बहुत लकी हैं कि वो आमिर खान के बेटे हैं और उनका मुंबई में अपना घर है.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों फिल्म 'लवयापा' को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस दौरान एक इंटरव्यू में जुनैद ने स्वीकारा कि कैसे आमिर खान का बेटा होना और मुंबई में अपना घर होना उनके करियर के लिए फायदेमंद रहा है.
मुंबई में बिना काम किए रहना नहीं आसान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने पिछले साल यश राज फिल्म्स की 'महाराज' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पैंडेमिक के कारण यह फिल्म डिले हो गई थी. मीडिया से बातचीत के दौरान जनैद ने बताया कि उस दौरान उनके कई एक्टर दोस्त मुंबई छोड़कर वापस अपने घर लौट गए थे. लेकिन वो वापस लौटकर नहीं आए क्योंकि मुंबई में बिना काम के और घर का किराया दिये बिना रहना बहुत मुश्किल है.
आमिर खान का बेटा होना मेरे लिए लकी
जुनैद ने बताया कि उनके दोस्त इंजीनियर थे और अपनी जॉब में कमाए पैसे लेकर, परिवारवालों की मर्जी के बिना मुंबई एक्टर बनने आए थे. जुनैद कहते हैं, मैंने अपने दोस्त के साथ कई बार एक्टिंग भी की थी. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना लकी हूं जो मुंबई में उनके रहने के लिए मेरे पास का घर है. जुनैद खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वह आमिर खान के बेटे हैं.
मैं बहुत बुरा डांसर हूं

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.