'किस देस में है मेरा दिल' फेम अदिति ने छोड़ी एक्टिंग? कर रही ये खास काम
AajTak
अपने इस नए टैलेंट के बारे में बताते हुए अदिति ने कहा- मुझे अपना कुछ करना था बहुत टाइम से और मेरे कॉलेज के टाइम से ही कुछ अपना स्टार्ट करने की इच्छा थी जो मैंने बीच में छोड़ दी थी.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस यानि 'किस देस में है मेरा दिल' फेम अदिति गुप्ता इन दिनों बिजी हैं अपने अनोखे टैलेंट को उभारने और उसे ब्रांड बनाने में, अदिति घर पर ही बना रही हैं फैशनेबल हैंडमेड प्रोडक्ट्स, जैसे की वूलन के धागे से बनी इयरिंग्स, फैशनेबल bags, वॉल हैंगिंग, हैण्डबैग्स. अपने इस नए टैलेंट के बारे में बताते हुए अदिति ने कहा “बेसिकली मुझे अपना कुछ करना था बहुत टाइम से और मेरे कॉलेज के टाइम से ही कुछ अपना स्टार्ट करने की इच्छा थी जो मैंने बीच में छोड़ दी थी. मैंने एक्टिंग शुरू कर दी तो मैं मेरी उस राह से भटक गई थी और मैं एक्टिंग में बहुत बिजी हो गई. लेकिन हमेशा से मेरा इंटरेस्ट फैशन में था और मैं खुद का ब्रांड शुरू करना चाहती थी. फिर कोरोना काल में मैं पूरे लॉकडाउन बस चिल करती रही और रेस्ट किया और जब जनवरी आया तब मुझे महसूस हुआ कि मेरे अंदर ये भी एक टैलेंट हैं. फिर मैंने एक धागे से शुरू किया फैशनेबल एक्सेसरीज बनाना और बस वो एक सिंगल धागा जो मैंने उठाया उससे जो शुरुआत हुई तो देखते ही देखते मैंने बहुत सी चीज़े बनाई जैसे इयरिंग्स, वॉलहैंगिंग, कीचैन, बैग्स बहुत सी चीजें, मैं बनाती गयी और लोग मुझे मोटिवेट करते गए.More Related News
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.