![किसी भी कमरे में आसानी से सेट हो जाते हैं ये Portable AC, लगाने में नहीं है कोई झंझट, यहां से खरीदें](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/blue_star_ac-sixteen_nine.png)
किसी भी कमरे में आसानी से सेट हो जाते हैं ये Portable AC, लगाने में नहीं है कोई झंझट, यहां से खरीदें
AajTak
आप Portable AC को भी ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं. इसे आसानी से कूलर की तरह किसी भी कमरे में शिफ्ट किया जा सकता है.
गर्मी आ गई है. ऐसे में लोग अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए AC से लेकर कूलर तक को ट्राई करते हैं. मार्केट में आसानी से आपको बजट सेगमेंट में AC और कूलर मिल जाते हैं. लेकिन, किराये के घर में रहने वाले या जल्दी-जल्दी घर शिफ्ट वाले लोग AC लगाने से बचते हैं.
AC को लगाने के बाद इसे हटाना और दूसरी जगह पर शिफ्ट करना काफी झंझट वाला काम है. ऐसी स्थिति में आप Portable AC खरीद सकते हैं. इसे आप किसी भी कमरे में आसानी से मूव कर सकते हैं या दूसरी जगह पर शिफ्ट कर सकते हैं.
ये कूलर की तरह आसानी मूव हो जाएगा. इसी तरह Blue Star का 1 टन Portable AC उपलब्ध है. इसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट या ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 29,980 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें:- Amazon पर शुरू हुई Electronics Days सेल, आधी कीमत पर मिल रहे लैपटॉप, कैमरा और बहुत कुछ
कंपनी का दावा है इस पर Anti-Bacterial सिल्वर कोटिंग का यूज किया गया है. इसमें ऑटो मोड और क्विक कूलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे भी दूसरे जेनरल एसी की तरह रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि ये 52 dB तक के नॉइज लेवल के साथ आता है.
अगर आप पोर्टेबल एसी में दूसरा ऑप्शन चाहते हैं तो आप Haier VertiCool 2 Ton 3 Star Inverter Tower AC के साथ जा सकते हैं. ये ई-कॉमर्स साइट Croma पर उपलब्ध है. हालांकि, ये महंगा है लेकिन इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.