किसी को 14%... तो किसी को हुआ 145% का ताबड़तोड़ मुनाफा, कल इन बैंकिंग शेयरों पर दिखेगा असर!
AajTak
ICICI-Yes Bank Q2 Results: शनिवार को प्राइवेट सेक्टर के दो बैंकों ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया और दोनों को ही जोरदार मुनाफा हुआ है. Yes Bank का प्रॉफिट तो 145 फीसदी तक उछल गया है.
बड़ी कंपनियों से लेकर दिग्गज बैंकों की ओर से अपने दूसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी दो बड़े बैंकों ने अपने Q2 Results जारी किए हैं. इनमें एक ओर जहां प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank ने 14 फीसदी का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, तो वहीं Yes Bank के मुनाफे में ताबड़तोड़ 145 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इन शानदार नतीजों का असर सोमवार को इन बैंकिंग स्टॉक्स पर भी देखने को मिल सकता है.
ICICI Bank ने की जोरदार कमाई सबसे पहले बात कर लेते हैं, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बारे में, तो बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के इस बड़े बैंक ने सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 14.47 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है और मुनाफे का ये आंकड़ा FY25 में 11,746 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में ये 10,261 करोड़ रुपये था. खास बात ये है कि आईसीआईसीआई बैंक का सकल एनपीए रेशियो 30 जून, 2024 को 2.15% की तुलना में 30 सितंबर, 2024 को 1.97% तक गिर गया. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल एनपीए अनुपात 2.48% था.
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का हाल ICICI Bank Share की अगर बात करें, तो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट के बावजूद ये स्टॉक ग्रीन जोन में क्लोज हुआ था. 8.85 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस बैंक का शेयर शुक्रवार को 1259.60 रुपये पर क्लोज हुआ था. इसका 52 वीक का हाई-लेवल 1362.35 रुपये और लो-लेवल 899 रुपये है. शानदार तिमाही नतीजों का असर इस बैंक के शेयर पर सोमवार को दिखाई दे सकता है.
Yes Bank ने की जबर्दस्त कमाई अब बात करते हैं लिस्ट में शामिल दूसरे बैंक की, जी हां ये Yes Bank है जिसके मुनाफे में सितंबर तिमाही में जोरदार इजाफा हुआ है. शनिवार को इस बैंक ने भी अपने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया और बताया कि तीन महीनों में बैंक का नेट प्रॉफिट ताबड़तोड़ 145.6 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 225.21 करोड़ रुपये था, जो इस साल उछलकर 553 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही ब्याज से बैंक की इनकम में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 2200 करोड़ रुपये हो गई है.
बैंक का शेयर कल मचा सकता है धमाल! यस बैंक के शेयर पर नजर डालें, तो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट के बीच ये बैंकिंग स्टॉक भी बुरी तरह टूटा था और 2.60 फीसदी की गिरावट के साथ 19.50 रुपये पर क्लोज हुआ था. 60850 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाले इस बैंक का शेयर शुक्रवार को 20.04 रुपये पर ओपन हुआ था और 20.12 रुपये तक उछला था, लेकिन अचानक बाजार टूटने पर ये शेयर भी फिसल गया. पिछले एक साल में इसकी परफॉर्मेंस बेहतर रही है और इसने 22.26 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है, लेकिन बीते छह महीनों में ये बुरी तरह से टूटा है. अब तिमाहीन नतीजों में जबर्दस्त मुनाफा कमाने की खबर का असर सोमवार को इस बैंकिंग स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 76.05 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 26 अक्टूबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 74.65 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 25 अक्टूबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
बिहार और आंध्र प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. बिहार के नरकटियागंज से रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा में रेलवे लाइन को दुगना किया जाएगा जो नेपाल से सटे इलाकों में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को सामरिक दृष्टि से अहम बताया है. आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती को रेलवे लाइन से जोड़ने की भी योजना है.