किसान मोर्चा ने कहा- सरकार ने MSP पर कोई कमेटी नहीं बनाई, 31 जनवरी को होगा आंदोलन
AajTak
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज एक बैठक की और प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार पर कई आरोप लगाए. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार वादाखिलाफी कर रही है. उनसे किए गए वादों पर अब तक कुछ नहीं हुआ है. अगर सरकार ने मांगों को समय से पूरा नहीं किया तो सरकार के विरोध में फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आज एसकेएम के कार्यक्रमों और भविष्य की दिशा को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि एमएसपी पर कोई कमेटी नहीं बनी. कोई संपर्क नहीं हुआ और न ही मुकदमे वापस हुए. किसान नेताओं ने कहा कि वे सरकार को एक फरवरी तक का समय देते हैं. अगर सरकार ने किसानों से किए गए अपने वादे समय से पूरे नहीं किए तो 31 जनवरी को सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'