![किसानों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में प्रति एकड़ 4 हजार रुपये देगी सरकार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/07/03/1206966-farmer.jpg)
किसानों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में प्रति एकड़ 4 हजार रुपये देगी सरकार
Zee News
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उनके लिए पीएम किसान योजना से लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है. इसी कड़ी में किसानों के लिए खुशखबरी है. देश के एक राज्य ने किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है.
नई दिल्लीः किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उनके लिए पीएम किसान योजना से लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है. इसी कड़ी में किसानों के लिए खुशखबरी है. देश के एक राज्य ने किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है.
हरियाणा के किसानों को मिलेगी मदद दरअसल, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने रविवार को कहा कि वह राज्य के सात जिलों में दलहन और तिलहन की फसल उगाने वाले किसानों को 4,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देगी.