
किश्वर मर्चंट का खुलासा- हीरो के साथ बितानी पड़ेगी रात, फिल्म के लिए रखी गई शर्त
AajTak
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने अपने नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. किश्वर के मुताबिक, वह एक बड़े स्टार और बड़े प्रोड्यूसर के साथ काम करने वाली थीं. लेकिन इस वाकये की वजह से उन्होंने फिल्म को छोड़ना पड़ा. इसके अलावा किश्वर ने अपनी प्रेग्नेंसी और पति सुयश राय के बारे में भी बात की.
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने अपने नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. किश्वर के मुताबिक, वह एक बड़े स्टार और बड़े प्रोड्यूसर के साथ काम करने वाली थीं. लेकिन इस वाकये की वजह से उन्होंने फिल्म को छोड़ना पड़ा. इसके अलावा किश्वर ने अपनी प्रेग्नेंसी और पति सुयश राय के बारे में भी बात की. किश्वर मर्चेंट ने भेजा फ्राई 2 और हम तुम और शबाना नाम की फिल्मों में काम किया हुआ है. जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया है तो उन्होंने बताया, 'हां, यह मेरे साथ एक बार हुआ है. यह तब हुआ जब मैं एक मीटिंग के लिए गई थी. मेरी मां उस समय मेरे साथ थीं.'More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.