![किम कार्दशियन बनने के लिए मॉडल ने करवाई 40 सर्जरी, अब शीशे में खुद को ही देख दहल जाता है दिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/07/15/1223395-kimikarda.jpg)
किम कार्दशियन बनने के लिए मॉडल ने करवाई 40 सर्जरी, अब शीशे में खुद को ही देख दहल जाता है दिल
Zee News
हॉलीवुड की पॉपुलर सेलेब्रिटी किम कार्दशियन के लुक पाने के लिए एक मॉडल ने हद ही पार कर दी. वर्साचे के साथ काम कर रहीं मॉडल जेनिफर पांप्लोना ने किम कार्दशियन बनने के लिए ढेरों सर्जरी करवाई.
नई दिल्ली: टीवी पर और सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा सेलेब्स को देख ये इच्छा हर फैंस के मन में जागती है कि काश! मैं भी इनके जितना सुंदर बन पाता या बन पाती. कुछ लोग इस इच्छा के साथ जीते हैं वहीं कुछ लोग अपने पैसे के दम पर अपने इस सपने को साकार करने निकल पड़ते हैं. ऐसे में हॉलीवुड (Hollywood Celebrity) की पॉपुलर सेलेब्रिटी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के लुक पाने के लिए एक मॉडल ने हद ही पार कर दी.
कौन है ये मॉडल
More Related News