![किम कर्दाशियां के एक्स हसबैंड ने एक दिन में गवाएं 16 हजार करोड़ रुपये, जानें क्यों और कैसे?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/kanye_west_4-sixteen_nine.jpg)
किम कर्दाशियां के एक्स हसबैंड ने एक दिन में गवाएं 16 हजार करोड़ रुपये, जानें क्यों और कैसे?
AajTak
किम कर्दाशियां के एक्स हसबैंड और रैपर कान्ये 'ये' वेस्ट ढेरों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. वेस्ट के खराब व्यवहार और ऊट-पटांग बातों के चलते दुनिया की कई बड़ी कंपनियों उनसे नाता तोड़ लिया है. इसके चलते उन्हें एक दिन में 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 16 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस बारे में कुछ रैपर ने बताया है.
किम कर्दाशियां के एक्स हसबैंड और रैपर कान्ये 'ये' वेस्ट मुश्किलों में फंसे हुए हैं. कान्ये के खराब व्यवहार और ऊट-पटांग बातों के चलते एक के बाद एक कंपनी उनसे नाता तोड़ रही है. साथ ही उनके म्यूजिक लेबल ने भी उनसे किनारा कर लिया है. कुछ दिनों पहले कान्ये वेस्ट ने यहूदी विरोधी ट्वीट किया था. इस ट्वीट के पर जबरदस्त हंगामा हुआ. सोशल मीडिया पर ट्रोल और विरोध का सामना करने के बाद कान्ये के खिलाफ बड़ी कंपनियां खड़ी हो गई हैं.
कान्ये को हुआ करोड़ों का नुकसान
दुनिया के बड़े ब्रांड्स एडीडास, बलेंसीआगा, गैप और वोग ने कान्ये वेस्ट से रिश्ते और पार्टनरशिप खत्म कर ली है. इन कंपनियों ने वेस्ट के मर्चन्डाइज को भी अपने स्टोर से हटा दिया है और उनसे जुड़ी वेबसाइट कओ बंद कर दिया है. एडीडास ने कान्ये वेस्ट से अपने रिश्ते को खत्म करते हुए रैपर के कमेंट्स को 'नफरत भरा और खतरनाक' बताया. इस बीच अब वेस्ट ने बड़ा खुलासा किया है.
इंस्टाग्राम पर अपने नए पोस्ट में कान्ये वेस्ट ने लिखा कि एक दिन में उन्हें 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1,64,57,54,00,000 रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन फिर भी वो जिंदा हैं. कान्ये वेस्ट ने इंस्टाग्राम पर 'लव स्पीच' का नारा शुरू कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'मैंने एक दिन 2 बिलियन डॉलर्स गवां दिए और अभी भी जिंदा हूं. ये लव स्पीच है. मैं अभी भी तुमसे प्यार करता हूं. खुदा आज भी तुमसे प्यार करता है. ये पैसा मुझे मैं नहीं बनाता. लोग मुझे मैं बनाते हैं.'
बिलियनेयर लिस्ट से बाहर
फोर्ब्स के मुताबिक, बड़े ब्रांड्स से हाथ धोने से पहले कान्ये वेस्ट की नेट वर्थ 2 बिलियन डॉलर थी. एडीडास के साथ वेस्ट की पार्टनरशिप 1.5 बिलियन डॉलर की हुई थी. फोर्ब्स का कहना है कि एडीडास के कान्ये वेस्ट से रिश्ते खत्म करने के बाद वेस्ट की नेट वर्थ 400 मिलियन रह गई है. इसी के साथ वो फोर्ब्स की बिलियनेयर लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं.