कितना सटीक है THAAD सिस्टम? जिसका पहली बार इजरायल में हुआ इस्तेमाल, हूती विद्रोहियों की मिसाइल को मार गिराया
Zee News
इजरायल ने यमन की ओर से दागी गई मिसाइल को रोकने के लिए अमेरिका के टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया था. ये बैलिस्टिक मिसाइल ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई थी. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, खास बात यह है कि अक्टूबर में इजरायल में तैनात किए गए इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम से पहली बार तेल अवीव ने किसी मिसाइल को रोका.
नई दिल्लीः इजरायल ने यमन की ओर से दागी गई मिसाइल को रोकने के लिए अमेरिका के टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया था. ये बैलिस्टिक मिसाइल ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई थी. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, खास बात यह है कि अक्टूबर में इजरायल में तैनात किए गए इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम से पहली बार तेल अवीव ने किसी मिसाइल को रोका. מערכת ה- THAAD האמריקנית לקחה חלק ביירוט הטיל הבליסטי ששוגר אמש מתימן. אפשר לשמוע את אחד החיילים האמריקניים מתרגש "18 שנים חיכיתי לזה"