
किडनी फेल होने का खुलासा कर पछता रही ये एक्ट्रेस, इंडस्ट्री में काम मिलना हुआ बंद
AajTak
अकबर-बीरबर, मेरे साईं, क्राईम पेट्रोल जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी अनाया सोनी के लिए अपना किडनी फेल्यॉर वाला पोस्ट करना आजाब बन गया. अनाया को इस पोस्ट के बाद से इंडस्ट्री के कई लोग काम देने से कतरा रहे हैं.
टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी लगभग दो सालों से डायलिसिस पर चल रही हैं. 'मेरे साईं' की इस एक्ट्रेस ने जबसे अपने किडनी फेल्योर की खबर सोशल मीडिया पर डाली है, तब से उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं. उनकी इस बीमारी की वजह से कई प्रोजेक्ट्स हाथों से निकल जा रहे हैं. लगातार डायलिसिस के खर्चे और काम की तंगी ने इस एक्ट्रेस को तोड़ कर रख दिया है.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अनाया बताती हैं, मैं अभी दो दिन पहले ही सीरियल 'मेरे साईं' की शूटिंग कर लौटी हूं. डायलिसिस की वजह से मैं रेग्यूलर काम नहीं कर पा रही हूं. जिस दिन डायलिसिस होता है, उस दिन सेट पर पहुंचना मुश्किल हो जाता है. हर हफ्ते में तीन बार मुझे डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है. महीने में कुल मिलाकर 12 दिन मेरा इसी में जाता है. यह तब तक चलता रहेगा, जब तक किडनी न मिल जाए. हर सेशन का पंद्रह सौ रूपये लग जाते हैं, इसके अलावा दवाईयों का खर्च अलग होता है.
पोस्ट की वजह से नहीं मिल रहा काम
अनाया आगे कहती हैं, ये तो केवल मेरा मेडिकल का खर्च है, ऊपर से घर का रेंट और भी कई खर्चे हो रहे हैं, वहीं मेडिकल कंडीशन की वजह इनकम भी बहुत कम हो गई है. पहले मैं मलाड में रहती थी. वहां रेंट के पैसे बचाने के लिए मैंने घर भी हाल ही में शिफ्ट किया है. हॉस्पिटल के पास ही घर लिया है. ताकि मेरे ट्रैवलिंग का खर्च भी सेव हो जाए. बहुत मुश्किल से दिन गुजर रहे हैं. स्ट्रगल तब से शुरू हुआ है, जब से मैंने सोशल मीडिया पर अपने दोनों किडनी फेल होने की बात कही थी. दरअसल मैं चाहती थी कि फंड रेज कर अपने इलाज के पैसे निकाल लूं, लेकिन वो पोस्ट मेरे लिए मुसीबत बन गया है. अब जहां भी ऑडिशन या काम मांगने जाती हूं, तो मेरे मेडिकल कंडीशन की वजह से मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता है. मैं तो अब जिस दिन डायलिसिस है, उस दिन भी शूटिंग करने के लिए तैयार हूं. दरअसल, वो डर रहे हैं कि मुझे सेट पर कुछ न हो जाए. कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. अभी तो छोटे-मोटे रोल्स कर अपना गुजारा कर रही हूं.
'25 लाख रुपये मिले या नहीं?' दृश्यम 2 के इस एक्टर से क्यों पूछा जा रहा है ये सवाल
लोग मजाक उड़ा रहे हैं पोस्ट के बाद लोगों के कई अजीब तरह के रिएक्शन भी आने लगे हैं. कईयों ने तो कॉल कर मुझसे कहा कि अरे तू तो बहुत पैसे जमा कर रही है... तेरे पास तो बहुत पैसे आ गए होंगे... मेरी हालात का मजाक बनाकर रख दिया है. मुझे इससे भी फर्क नहीं पड़ता, लेकिन काम नहीं मिलने की वजह से मैं टूट गई हूं. हालांकि, इस बात से भी इंकार नहीं कि लोगों ने मदद की है. सोनू सूद, मेरे साईं सेट से मुझे पैसे की मदद मिली है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.