कार्तिक आर्यन ही नहीं, 'चंदू चैंपियन' से जुड़ी हैं बहुत लोगों की उम्मीदें... फिल्म में है बड़ी हिट बनने का पूरा फॉर्मुला
AajTak
'चंदू चैंपियन' के लिए जैसा माहौल बन रहा है, बनकर ये धमाकेदार हिट बन सकती है. और ऐसा हुआ तो ये सिर्फ कार्तिक के करियर के लिए ही नहीं, बल्कि बहुत लोगों के लिए बहुत कुछ लेकर आएगी. आइए बताते हैं इस फिल्म पर क्या-क्या दांव लगे हैं और इसके फेवर में क्या-क्या है.
यंग बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म फैन्स का खूब ध्यान खींच रहे हैं. हाल ही में कार्तिक की आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' से उनके दो लुक सामने आए. फिल्म के पहले पोस्टर में एक प्रोफेशनल एथलीट जैसी शानदार बॉडी और दूसरे लुक में बॉक्सिंग करते कार्तिक का पैशन फोटोज में ही नजर आ रहा है.
कार्तिक की पिछली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' पिछले साल जून में रिलीज हुई थी. 'चंदू चैंपियन' लगभग पूरे एक साल बाद, 14 जून को रिलीज होने जा रही है. डायरेक्टर कबीर खान के साथ कार्तिक की ये नई फिल्म इंडिया के पैरालिम्पिक तैराक, मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है.
'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में बना चुके कबीर के साथ कार्तिक का ये नया प्रोजेक्ट खूब लाइमलाइट बटोर रहा है. फिल्म के लिए जैसा माहौल बन रहा है, अगर टीजर-ट्रेलर दमदार रहा तो वो और भी भौकाली हो जाएगा. यानी कार्तिक के खाते में 'चंदू चैंपियन' एक बड़ी बनकर हिट आ सकती है. और ऐसा हुआ तो ये सिर्फ कार्तिक के लिए एक हिट बनकर नहीं, बल्कि बहुत लोगों के लिए बहुत कुछ लेकर आएगी. आइए बताते हैं इस फिल्म पर क्या-क्या दांव लगे हैं...
कार्तिक की बड़ी जंप लॉकडाउन के बाद कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. इंडिया में 185 करोड़ रुपये के करीब नेट कलेक्शन करने वाली इस फिल्म से कार्तिक को उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मिली.
कार्तिक पिछले कुछ समय में अपनी लगातार हिट्स के दम पर इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स के क्लब का दरवाजा खटखटा रहे हैं. मगर इसके लिए एक बड़ी हिट के बाद दूसरी भी जल्दी ही आनी चाहिए. पिछले साल आई कार्तिक की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' हिट तो थी, मगर वो 100 करोड़ से कम कलेक्शन वाली मॉडरेट रेंज की फिल्म थी. कार्तिक को अपना कद बढ़ाने के लिए एक और ऐसी फिल्म की जरूरत है, जो 200 करोड़ की रेंज हिट करे. 'चंदू चैंपियन' वो फिल्म हो सकती है. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को भी हिट की तलाश कबीर खान ने बॉलीवुड को दो बड़ी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन इसके बाद उनके खाते में 'फैंटम', 'ट्यूबलाइट' और '83' जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्में आई हैं. कबीर के पोटेंशियल पर किसी फिल्म फैन को कभी शक नहीं रहा, मगर उनका कद बनाए रखने के लिए उन्हें भी एक तगड़ी हिट की जरूरत है.
'चंदू चैंपियन' प्रोड्यूस कर रहे साजिद नाडियाडवाला की कंपनी भी लॉकडाउन के बाद से बड़ी हिट्स को तरस रही है. पैनडेमिक के बाद उनकी कंपनी की 'तड़प', '83', 'बच्चन पांडे' और 'हीरोपंती 2' लाइन से फ्लॉप हुईं. कार्तिक की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ही उनको कुछ राहत दे पाई है. ऐसे में 'चंदू चैंपियन' से साजिद को भी बहुत आस होगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.