![कार्तिक आर्यन के बर्थडे में पहुंचीं दिशा पाटनी, मिस्ट्री मैन ने थामा हाथ, तो यूजर्स बोले - Save Tiger!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/11/23/1439530-dishapatanitigermovies.jpg)
कार्तिक आर्यन के बर्थडे में पहुंचीं दिशा पाटनी, मिस्ट्री मैन ने थामा हाथ, तो यूजर्स बोले - Save Tiger!
Zee News
Disha Patani Mystrey Man: दिशा पाटनी को हाल ही में एक बेहद हैंडसम मैन एलैक्जेंडर के साथ स्पॉट किया जा रहा है. जिन्हें सभी मिस्ट्री मैन पुकार रहे हैं. हाल ही में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली.
नई दिल्ली: दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप की खबरों पर सभी पिछले कुछ महीनों से अटकलें लगा रहे थे. ऐसे में दिशा पाटनी का बार-बार मिस्ट्री मैन के साथ दिखाई देना, रील, वीडियो, फोटोज में दोनों का कंफर्टेबल जोन सबको शक के घेरे में डाल रहा है. ऐसे में दिशा पाटनी कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी में भी मिस्ट्री मैन के साथ जा पहुंची.
More Related News