
कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' को टिकट पर स्पेशल ऑफर के बावजूद नहीं मिल रही बड़ी ओपनिंग, 'पठान' और Antman 3 का जलवा!
AajTak
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर 'शहजादा' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. मगर इसके साथ ही हॉलीवुड से मार्वल की सुपरहीरो फिल्म 'एंट मैन 3' भी क्लैश हो रही है. दो नई फिल्मों की बीच शाहरुख खान की 'पठान' ने भी खास ऑफर से शुक्रवार के लिए कमर कस ली है. क्या कार्तिक की फिल्म को बड़ा ओपनिंग डे हाथ लगेगा? आइए बताते हैं.
सिनेमा लवर्स का सबसे प्यारा दिन शुक्रवार आ चुका है और कई हफ्तों बाद इस बार जनता के पास थिएटर्स में एकसाथ कई बड़े ऑप्शन हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' आज थिएटर्स पहुंच चुकी है. कृति सेनन के साथ इस लव स्टोरी में कार्तिक एक्शन भी करते नजर आ रहे हैं. 'शहजादा' के ट्रेलर में जनता को कार्तिक का एक्शन अवतार बहुत पसंद आया था. खासकर, 'भूल भुलैया 2' की जोरदार कामयाबी के बाद से लोगों को कार्तिक की अगली फिल्म का इंतजार बहुत बेसब्री से था.
कार्तिक की फिल्म के लिए थिएटर्स में दोतरफा चैलेंज मौजूद है. मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की नई सुपरहीरो फिल्म 'एंट मैन 3' (Antman and The Wasp: Quantumania) भी शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई है. मार्वल फिल्मों की इंडिया में बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर भी नजर आया. लेकिन इन दोनों नई फिल्मो के बीच शाहरुख खान की 'पठान' भी मुकाबले को तगड़ा बना रही है.
बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का चौथा हफ्ता शुरू होने जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को लेकर ट्रेंड जबरदस्त बना हुआ है. फिल्मों के टिकट पर स्पेशल रेट देकर 'पठान' के मेकर्स ने मामला दिलचस्प बना दिया है और 'शहजादा' के टिकट पर भी खास ऑफर है. आइए बताते हैं कि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्में कितनी कमाई कर सकती हैं.
'शहजादा' का ओपनिंग कलेक्शन कार्तिक आर्यन की पिछली रिलीज 'भूल भुलैया 2' 2022 की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. फिल्म की कामयाबी से कार्तिक का स्टार स्टेटस भी बहुत तेजी से मजबूत हुआ. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि 'शहजादा' के लिए एडवांस बुकिंग जोरदार होने वाली है. ये फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होनी थी, मगर शाहरुख खान की 'पठान' के जोरदार बॉक्स ऑफिस तूफ़ान को देखते हुए कार्तिक की फिल्म एक हफ्ता टाल दी गई.
ऐसा लगता है कि रिलीज डेट टलने का असर फैन्स में नेगेटिव गया है और 'शहजादा' की एडवांस बुकिंग उस तरह नहीं हुई जैसे होने की उम्मीद थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिर्फ नेशनल सिनेमा चेन्स में कार्तिक की फिल्म के 26 हजार से ज्यादा एडवांस टिकट बिके हैं. फिल्म को सुबह धीमी शुरुआत मिली है और अनुमान है कि पहले दिन 'शहजादा' का कलेक्शन 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है.
मेकर्स ने 'शहजादा' के लिए एक खास ऑफर भी दिया है और बुक माय शो से टिकट बुक करने पर 'एक के साथ एक फ्री' की स्कीम है. लेकिन इस ऑफर में अधिकतम छूट 200 रुपये की है. यानी जो टिकट आप 500 रुपये में दो खरीद रहे थे, वो आपको 300 में मिल सकते हैं. (टिकट पर टैक्स अलग से जोड़ा जाएगा)

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.