
कार्तिक आर्यन-करण जौहर का याराना, जानें किस वजह से टूटा था दोस्ताना
AajTak
कार्तिक आर्यन अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच करण ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि धर्मा प्रोडक्शन और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही नई फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाएंगे. इस नए प्रोजेक्ट के डायरेक्टर संदीप मोदी है. इसकी रिलीज डेट 15 अगस्त 2025 रखी गई है.
कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही थी. फिल्म 'दोस्ताना 2' से दोनों सेलेब्स के बीच गिले शिकवों की शुरुआत हुई थी. लेकिन अब लगता है कि ये खत्म हो गए हैं. दोनों साथ में एक नई फिल्म करने जा रहे हैं. इस नए प्रोजेक्ट का ऐलान खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कर दिया गया है.
आज कार्तिक आर्यन अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच करण ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि धर्मा प्रोडक्शन और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही नई फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाएंगे. इस नए प्रोजेक्ट के डायरेक्टर संदीप मोदी है. इसकी रिलीज डेट 15 अगस्त 2025 रखी गई है. हालांकि मूवी का नाम और बाकी डिटेल्स अभी शेयर नहीं की गई हैं.
करण ने ऐलान की कार्तिक संग फिल्म
इस खबर को करण जौहर ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने एक्टर को जन्मदिन की बधाई भी दी. करण ने लिखा, 'एक स्पेशल दिन पर स्पेशल खबर आपके साथ शेयर कर रहा हूं. मैं ये बताते हुए बेहद खुश हूं कि धर्मा प्रोडक्शन और बालाजी टेलीफिल्म्स एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं, जिसका निर्देशन संदीप मोदी करेंगे. मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बेहद टैलेंटेड कार्तिक आर्यन इस कहानी के लीड हीरो होंगे.'
उन्होंने आगे लिखा, 'कार्तिक, हैप्पी बर्थडे टू यू. दुआ है कि हमारा साथ यहां से और मजबूत होता जाए और हम सभी बड़े पर्दे पर जादू करना कभी बंद ना करें.'
क्यों हुई थी दोनों के बीच लड़ाई?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.