कानपुर: कर्मचारी आराम फरमा रहे थे और सरकारी 'फाइल' लेकर भाग गई बकरी
AajTak
एक बकरी चौबेपुर विकास खंड कार्यालय में घुस गई और जरूरी फाइल को मुंह में दबाकर बाहर ले आई. जैसे ही दफ्तर के कर्मचारियों की नजर उस बकरी पर पड़ी एक शख्स उसे पकड़ने के लिए दौड़ा. लेकिन बकरी फाइल लेकर तेजी के साथ भाग निकली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. जहां पर एक बकरी चौबेपुर विकास खंड कार्यालय में घुस गई और जरूरी फाइल को मुंह में दबाकर बाहर ले आई. जैसे ही दफ्तर के कर्मचारियों की नजर बकरी पर पड़ी, एक शख्स उसे पकड़ने के लिए दौड़ा. लेकिन बकरी फाइल लेकर तेजी के साथ भाग निकली. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के सामने आते ही डीएम ने जांच के आदेश दे दिए. कानपुर भी गज़बे है भाई.. एक बकरी सरकारी कार्यालय से पेपर चबा के भाग रही है और कर्मचारी पीछा कर रहे है pic.twitter.com/ql6Yt0D3aE
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.