![कानपुरः भीड़ ने पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया हिस्ट्रीशीटर, वीडियो वायरल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838397-viral.png)
कानपुरः भीड़ ने पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया हिस्ट्रीशीटर, वीडियो वायरल
Zee News
वायरल हुए घटना के एक वीडियो में सामने आया है. कि कैसे समूह ने जीप को घेर लिया और अपराधी को ले गए. मनोज सिंह (33) का लम्बा आपराधिक इतिहास है और वह जानलेवा हमले के एक मामले में वांटेड था.
कानपुर: नौबस्ता थाने ले जाते समय भीड़ ने एक वांटेड हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की जीप से छुड़वा लिया. The identities of all miscreants being established with the help of viral video footage. A case under relevant sections of IPC is being registered with the Naubasta police: Raveena Tyagi, DCP, South Kanpur पुलिसकर्मियों ने आरोपी मनोज सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर जीप में बिठा लिया था, लेकिन जैसे ही वे निकलने लगे, लोगों का एक समूह वाहन के पास पहुंचा और उसे जीप से उतार कर ले गया. — ANI UP (@ANINewsUP)More Related News