कहीं iPhone तो नहीं कर रहा आपकी जासूसी? बचने के लिए तुरंत करें यह काम, सारी शंकाएं हो जाएंगी खत्म
Zee News
अक्सर लोगों में डर रहता है कि कहीं कोई एप माइक्रोफोन के जरिए आपकी बातें तो नहीं सुन रहा. आईफोन यूजर्स में भी यह डर रहता है. लेकिन आपको बता दें कि आईफोन पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन शंका दूर करने के लिए आप यह काम कर सकते हैं...
नई दिल्ली. Apple के iPhone को सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन माना जाता है. कोरोनावायरस महामारी के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों में डर है कि कहीं उनके साथ भी ऐसा धोखा न हो जाए. आईफोन भले ही सबसे सुरक्षित है, लेकिन लोगों को शक हो सकता है कि कहीं उनका आईफोन उनकी जासूसी तो नहीं कर रहा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन यह सुनिश्चित करने का एक शानदार तरीका है. आपके iPhone में बहुत सारी सुविधाएं हैं जो किसी भी ऐप को आपकी बातचीत को गुप्त रूप से रिकॉर्ड करने से रोकती हैं. अक्सर यह डर बना रहता है कि कहीं कोई एप हमारी जासूसी तो नहीं कर रहा. आपको यह बात जानकर खुशी होगी कि Apple ने iPhone में स्पेशल सिक्योरिटी फीचर्स बनाए हैं. इसका मतलब है कि आपके हाथ में होता है कि इस एप को माइक्रोफोन एक्ससे देना है और किसे बंद रखना है. सबसे खास बात यह है कि एप्स को माइक्रोफोन का उपयोग करने के लिए आपसे परमीशन लेनी होगी.