
कहां है 4 साल का बेटा रेयांश? Abhinav के आरोपों पर खुलकर बोलीं Shweta Tiwari
Zee News
श्वेता ने कहा, 'मैं वाकई इसके पीछे का एजेंडा नहीं समझ पा रही हूं, हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक वह एक भी दिन मिस किए हर रोज तकरीबन एक घंटे तक फोन पर रेयांश (Reyansh) से बात करता है.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनके एक्स हसबैंड अभिनव के बीच उनके बेटे को लेकर होने वाली तनातनी आए दिन चर्चा में रहती है. हाल ही में अभिनव (Shweta Tiwari) ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए आरोप लगाया था कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) उनके बेटे को होटल में अकेला छोड़ गई हैं. अभिनव ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन करके मदद भी मांगी थी और अब इस बारे में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का जवाब आ गया है. श्वेता तिवारी ने दिया आरोपों का जवाब बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बताया, 'मैंने फोन करके अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) को बताया था कि मैं केप टाउन जा रही हूं और रेयांश परिवार के साथ सुरक्षित है. मेरी मां, मेरे रिश्तेदार और पलक उसकी देखभाल करने के लिए मौजूद हैं. इसके अलावा मैं अपने शूट के बीच-बीच में रेयांश से बातचीत करती रहूंगी. मैंने अभिनव कोहली को ये सबकुछ बताया था और इसके बावजूद भी उसने जो वीडियो पोस्ट किए उन्हें देखकर मैं हैरान थी.'More Related News