कहां है अमृतपाल? अलग-अलग दावों के बीच पूरे पंजाब में हाई अलर्ट, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अब कही ये बात
AajTak
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल पिछले तीन दिनों से कहां है, इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है. पुलिस का दावा है कि वह फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. वहीं, अमृतपाल के वकील का दावा है कि पुलिस उसे अरेस्ट कर चुकी है और उसकी जान को खतरा है.
अलगाववाद, खालिस्तान, वारिस पंजाब दे संगठन और अमृतपाल सिंह... पंजाब सहित पूरे देश में इन चार शब्दों की चर्चा है. अमृतपाल और उसके संगठन के खिलाफ शुरू हुए क्रेक डाउन को दो दिन बीत चुके हैं. सोमवार को आज पुलिस के एक्शन का तीसरा दिन है. इंटरनेट बंद है, जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर तलाशी ली जा रही है. लेकिन लोगों के जहन में एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिर पिछले तीन दिनों से अमृतपाल है कहां?
इस सवाल के जवाब में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने वाली पंजाब पुलिस अब भी अपने स्टैंड पर कायम है कि अमृतपाल फिलहाल फरार है और सूबे में पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सूबे में अर्ध सैनिक बलों का फ्लैग मार्च
पंजाब पुलिस ने यह भी दावा किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम तैनात है. सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) और पुलिस कमीशनरों (SP) के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां पूरे राज्य में फ्लैग मार्च कर रही हैं. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठकें भी की गई हैं.
वकील का दावा- अमृतपाल की जान को खतरा
बयानों के बीच अमृतपाल के वकील का दावा पुलिस के दावों से ठीक विपरीत है. अमृतपाल के वकील ईमान सिंह खारा का कहना है कि पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारी के बाद उसे 24 घंटे के अंदर अदालत के सामने पेश किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. ईमान सिंह ने अमृतपाल की जान को खतरे में बताते हुए हाईकोर्ट में दी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus Plea) दाखिल की है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'