'कहां सावरकर जी और कहां राहुल गांधी...' केंद्रीय मंत्री बोले- उन्होंने देश की गलत छवि पेश की
AajTak
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह के बयान राहुल गांधी ने दिए हैं, उन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता है. वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला किया.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर पुरी ने उनकी जमकर आलोचना की और कहा,'मैंने अंग्रेजी में कुछ कहा (गधा लेकर उसकी घोड़े से रेस करा रहे हैं..) अब आप इसको समझ लीजिए, कहां सावरकर जी और कहां ये (राहुल गांधी).. छोड़ दीजिए इसको.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश की गलत छवि पेश की है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
राहुल को आत्ममंथन की जरूरत
पुरी ने कहा, 'जब राहुल गांधी ब्रिटेन गए तो उन्होंने बहुत कुछ बोला. उन्होंने जो बयान दिया उनमें से एक यह था कि देश के बुनियादी लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है. ऐसा बयान देकर वह भारतीय संघ की तुलना यूरोपीय संघ से करते हैं. सबको बोलने की आजादी है. हम सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र हैं... एक स्वतंत्र प्रेस, एक स्वतंत्र न्यायपालिका, कार्यपालिका और बुनियादी अंग प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं..उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है.'
उनकी दादी ने लगाया आपातकाल
पुरी ने कहा कि राहुल गांधी भारत में अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल खड़े कर रहे है, जबकि मैं खुद अल्पसंख्यक समुदाय से आता हूं. उन्होंने कहा, 'आप कैसे ऐसा कह सकते हैं.. हमने हाल ही में पूर्वोत्तर में ईसाई बहुमत वाली सीटें जीती हैं. क्या राहुल किसी एजेंडे पर चल रहे हैं ... आप कह रहे हैं कि लोकतंत्र से समझौता किया जा रहा है, लेकिन यह केवल एक बार हुआ, जब उनकी दादी ने 1975 में आपातकाल लगाया था.'
इंडिया टुडे के सवाल पर हरदीप सिंह पुरी: मैंने राहुल गांधी पर ममता बनर्जी की टिप्पणी भी देखी है. राहुल गांधी इस तरह के बयान देने से पहले बीजेपी से सलाह नहीं लेते हैं.. उस बात के लिए, उन्होंने ब्रिटेन जाने और उस बयान को देने से पहले हमसे बात नहीं की थी...अगर कोई कहता है कि राहुल गांधी हमारे उदीयमान नेता हैं, मैं इसे स्वीकार नहीं करता.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'