कश्मीर के 7 छात्रों के खिलाफ UAPA के आरोप हटाए गए, अदालत ने दी जमानत
AajTak
कश्मीर की एक अदालत ने 2 दिसंबर को सात छात्रों को जमानत दे दी. सभी नवंबर में क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार पर जश्न मनाने के बाद गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) और भारतीय दंड संहिता (IPC) के प्रावधानों के तहत जेल में बंद थे.
कश्मीर की एक अदालत ने 2 दिसंबर को सात छात्रों को जमानत दे दी. सभी नवंबर में क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार पर जश्न मनाने के बाद गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) और भारतीय दंड संहिता (IPC) के प्रावधानों के तहत जेल में बंद थे.
मध्य कश्मीर में गांदरबल कोर्ट ने सात कश्मीरी छात्रों को जमानत दी. जो गांदरबल के शुहामा में शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी-कश्मीर (SKUAST-K) में पढ़ते हैं.
सात स्थानीय छात्रों की गिरफ्तारी पंजाब के एक साथी छात्र की लिखित शिकायत के बाद की गई. FIR के अनुसार, गैर-स्थानीय छात्र ने सात कश्मीरी छात्रों पर 'हमारे देश का समर्थक होने के कारण उसे गाली देने और निशाना बनाने' का आरोप लगाया. कश्मीरी छात्रों पर विश्व कप में भारत की हार के बाद 'जीवे जीवे पाकिस्तान (पाकिस्तान लंबे समय तक जीवित रहे)' चिल्लाने का आरोप लगाया गया था, जिससे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बाहर के छात्रों में डर पैदा हो गया.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि संबंधित अधिकारियों की कानूनी राय के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा UAPA की धारा 13 के तहत आरोप हटाने के बाद जमानत दी गई. सूत्रों ने कहा कि एक वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, जिन्होंने परिस्थितियों, सबूतों और बयानों का विश्लेषण किया.
इस बीच, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अदालत के इस कदम का स्वागत किया.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'