कश्मीरी पंडित की हत्या पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- ऐसी घटनाओं से BJP को मिलता है देशभर में फायदा
AajTak
दक्षिण कश्मीर जिले के अचन इलाके में एटीएम गार्ड के रूप में काम करने वाले संजय शर्मा की रविवार सुबह करीब 11 बजे उनके आवास से बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को आतंकियों ने अंजाम दिया है. इस मामले में सियासत गरमा गई है. जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक 40 वर्षीय कश्मीरी पंडित की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी, जब वह स्थानीय बाजार जा रहा था. इस घटना के बाद सियासत गरमा गई है. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा करने में विफल रही है. इतना ही नहीं, महबूबा ने यह भी कहा- जब ऐसी घटनाएं (पुलवामा मर्डर) होती हैं तो उन्हें (भाजपा) ऐसे कृत्यों के लिए मुसलमानों को निशाना बनाकर पूरे भारत में फायदा मिलता है.
बता दें कि दक्षिण कश्मीर जिले के अचन इलाके में एटीएम गार्ड के रूप में काम करने वाले संजय शर्मा की रविवार सुबह करीब 11 बजे उनके आवास से बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को आतंकियों ने अंजाम दिया है. सहयोगियों ने बताया कि संजय अपने समुदाय के सदस्यों पर आतंकी हमलों के बाद ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे.
बीजेपी पर अल्पसंख्यकों के जीवन को खतरे में डालने का आरोप
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हमले के साजिशकर्ताओं पर निशाना साधा. अनंतनाग में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा- कुछ दिन पहले राइट विंग के आतंकवादियों ने राजस्थान में दो मुसलमानों की हत्या कर दी थी. आज आपने एक हिंदू को मार डाला. आपमें और उनमें क्या अंतर है? मुफ्ती ने घाटी में सामान्य स्थिति की तस्वीर पेश करते हुए भाजपा सरकार पर कश्मीर में अल्पसंख्यकों के जीवन को खतरे में डालने का आरोप लगाया.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा- आतंकवादियों ने एक स्थानीय बाजार जाते समय संजय शर्मा पुत्र काशीनाथ शर्मा निवासी अचन (पुलवामा) पर गोलीबारी की. दक्षिण कश्मीर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी), रईस भट ने कहा कि यह एक सुनियोजित हमला था. उन्होंने कहा कि गांव में सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं.
'जल्द आतंकवादियों का पता किया जाएगा'
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'