
'कल्कि 2898 AD' के तूफान के बीच रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही विजय सेतुपति की 'महाराजा', लगाई सेंचुरी
AajTak
विजय सेतुपति मूवी में एक पिता के रोल में हैं. जो अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. विजय का काम हमेशा की तरह शानदार है. फिल्म को क्रिटिक्स का पब्लिक का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 20 करोड़ के बजट में बनी है.
मूवी लवर्स पर इन दिनों प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का खुमार चढ़ा हुआ है. ईस्ट वेस्ट से लेकर नॉर्थ साउथ तक कल्कि का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म ने हिंदी में 141.7 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. वहीं ग्लोबली 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन अगर आप ऐसा मान बैठे हैं कि प्रभास की फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है तो ऐसा नहीं है.
'महाराजा' का बजा डंका साउथ स्टार विजय सेतुपति की मूवी 'महाराजा' भी बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. 2024 की टॉप फिल्मों में इसका नाम शामिल हो गया है. 'कल्कि' की आंधी के बीच विजय की फिल्म ने तीसरे वीकेंड में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तमिल सिनेमा को इस फिल्म ने बड़ी उम्मीद दी है, क्योंकि आधा साल बीतने को है लेकिन कॉलीवुड को कोई बड़ी हिट नहीं मिली थी. 'महाराजा' के बाद 'अरनमनई 4' तमिल बॉक्स ऑफिस पर 99.53 करोड़ के कलेक्शन के साथ साल की दूसरी बड़ी हिट है.
घरेलू मार्केट में फिल्म ने 76 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. कल्कि की रिलीज के बाद महाराजा की कमाई पर असर तो पड़ा है. लेकिन तगड़ा कॉम्पिटिशन मिलने के बावजूद सेतुपति की फिल्म मजबूती के साथ बनी हुई है.
क्या है फिल्म की कहानी? विजय सेतुपति मूवी में एक पिता के रोल में हैं. जो अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. विजय का काम हमेशा की तरह शानदार है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसे Nithilan Swaminathan ने डायरेक्ट किया है. विजय सेतुपति के साथ फिल्म में अनुराग कश्यप भी अहम रोल में हैं. विजय नाई के रोल में हैं. उनके किरदार का नाम महाराजा है. फिल्म को क्रिटिक्स का पब्लिक का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 20 करोड़ के बजट में बनी है.
कितनी हुई प्रभास की फिल्म की कमाई? बात करें कल्कि के बॉक्स ऑफिस की तो, प्रभास की फिल्म हिंदी में 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर है. इसकी 1 हफ्ते की कमाई ने 2024 की बड़ी हिट्स को पछाड़ दिया है. अभी तक 213 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ 'फाइटर' 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी है. देखना होगा 'कल्कि 2898 AD' इस आंकड़े से आगे निकल पाती है या नहीं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.