
कलर्स टीवी शो 'परिणीति' में परी-राजीव की हुई शादी, दूसरी तरफ नीति का हुआ बुरा हाल
AajTak
सास बहू बेटियां की टीम कलर्स टीवी शो 'परिणीति' के सेट पर पहुंची थी. जहां एक बार फिर से राजीव और परी का रिश्ता जुड़ रहा था. राजीव परी को मंगल सूत्र पहना रहा था. तो दूसरी और नीति का जलन से हाल बेहाल हो रहा था.
कलर्स टीवी शो 'परिणीति' लोगों का काफी पसंदीदा सीरियल है. इसमें दो दोस्त हालात के कारण दुश्मन बन बैठे है. परी और नीति कभी काफी अच्छे दोस्त रहे हैं, लेकिन मजबूरी में उन्हें एक ही लड़के से शादी करनी पड़ता है. ऐसे में इस शो में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है.
राजीव और परी का हुआ पुनर्विवाह
हाल ही में, सास बहू बेटियां की टीम कलर्स टीवी शो 'परिणीति' के सेट पर पहुंची थी. जहां एक बार फिर से राजीव और परी का रिश्ता जुड़ रहा था. राजीव परी को मंगल सूत्र पहना रहा था. तो दूसरी और नीति का जलन से हाल बेहाल हो रहा था. घर में खास पूजा रखा गया था लेकिन गुरुंदर ने मौका का फायदा उठाकर राजीव और परी को साथ लाने के लिए उनका पुनर्विवाह भी करवा दिया. वह पहले परी को लाल चुनरी ओढ़ाती है फिर राजीव को मंगल सूत्र पहनाने को कहती है.
नीति हुई परेशान
एक तरफ जहां राजीव और परी की जोड़ी बन रही है तो दूसरी और नीति बेहद परेशान है. नीति और परी कभी अच्छी दोस्त थी. लेकिन हालात के कारण दोनों को एक ही लड़के के साथ शादी करना पड़ता है. ऐसे में नीति को राजीव के साथ बिताए अच्छे पल याद आने लगते हैं. वह जब रोती रहती है, तो राजीव उसे आंसू पोंछने के लिए रूमाल देता है. उधर परी की अचानक तबीयत खराब होने लगता है और वह घबराने भी लगती है.
अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि नीति, राजीव और परी को अलग करने के लिए क्या चाल चलेगी. क्योंकि नीति इतनी आसानी से अपने प्यार को तो नहीं जाने देगी.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.