
करीना से लेकर प्रियंका तक, जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने सब्यसाची के लहंगे में बिखेरा जलवा
AajTak
फैशन की दुनिया में सब्यसाची मुखर्जी आज बहुत ही मशहूर नाम हैं. लेकिन यहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था. उनका जन्म एक मिडिल-क्लास परिवार में हुआ था. जब वे 15 साल के थे तब उनके पिता की नौकरी चली गई. जब सब्यसाची ने कपड़े डिजाइन करने की अपनी इच्छा जताई तो घर की माली हालत का हवाला देते हुए पेरेंट्स ने उन्हें इसकी ट्यूशन फीस देने से मना कर दिया. वे चाहते थे कि सब्यसाची इंजीनियर बने. लेकिन सब्यसाची अपने इस सपने को किसी भी कीमत पर पूरा करना चाहते थे. उन्होंने किताबें बेचकर अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर NIFT से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल की.
चकाचौंध से भरी फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में फैशन एक अहम विषय है. आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के आउटफिट्स और उनका लुक चर्चा में रहते हैं. उन्होंने क्या पहना है, क्या कीमत है और किसके डिजाइंस हैं, इसे जानने की उत्सुकता हर किसी में होती है. ऐसे ही एक फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी हैं जो सेलिब्रिटीज के पसंदीदा फैशन डिजाइनर्स की फेहरिस्त में शुमार हैं. आज 23 फरवरी को सब्यसाची मुखर्जी का जन्मदिन है. किताबें बेचकर की डिजाइनिंग की पढ़ाई
john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.