
करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा संग गर्ल गैंग ने मनाया अमृता अरोड़ा का बर्थडे
AajTak
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा का कल यानी की 30 जनवरी को जन्मदिन था . इस मौके को और खास और यादगार बनाया उनकी गर्ल गैंग ने. करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, मल्लिका भट्ट ने जोरो-शोरो से अमृता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया, और तस्वीरें शेयर की. जिसमें साफ झलका कि सभी के बीच कितनी गहरी दोस्ती है.
सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान,अमृता अरोड़ा, मलाइका और इनकी पूरी गर्ल गैंग की दोस्ती की मिसालें दी जाती रही हैं. पिछले दिनों ही इस गर्ल गैंग ने अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा का जन्मदिन बेहद अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया है. जन्मदिन की रात करीना, मलाइका, करिश्मा कपूर और कई दोस्तों ने मिलकर बड़ी धूम-धाम से अमृता को बर्थडे विश कर उनका जन्मदिन मनाया. शानदार डेकोरेशन के बीच अमृता ने 12 बजे तीन बर्थडे केक काटे. जिसकी तस्वीरें गर्ल गैंग ने शेयर की हैं, जो फैंस द्वारा बहुत पसंद की जा रही हैं साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.