
करण जौहर के शो में तो कभी होली बैश में, कटरीना-विक्की सीक्रेटली देते रहे अपने प्यार का हिंट
AajTak
साल 2018 में जब करण जौहर के शो में करण ने कटरीना से सवाल किया कि उनकी पेयरिंग किसके साथ अच्छी लगेगी, इस सवाल पर कटरीना ने बिना सोचे सीधे जवाब दिया 'विक्की कौशल, हम दोनों शायद साथ में अच्छे लगेंगे.' बाद में जब विक्की और आयुष्मान करण के शो में पहुंचे तो करण ने उन्हें कटरीना के जवाब से इत्तेफाक कराया.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 2021 का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज था. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तो थी पर लास्ट मोमेंट तक किसी को यकीन नहीं था कि वे सच में एक-दूसरे के होने वाले हैं. उन्होंने सवाई माधोपुर में बेहद टाइट सिक्योरिटी के बीच शादी रचाई और फिर उनके रिश्ते की हकीकत सबके सामने आखिर आ ही गई. दिलचस्प बात ये है कि कटरीना और विक्की समय-समय पर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का हिंट देते रहे.
साल 2018 में जब करण जौहर के शो में करण ने कटरीना से सवाल किया कि उनकी पेयरिंग किसके साथ अच्छी लगेगी, इस सवाल पर कटरीना ने बिना सोचे सीधे जवाब दिया 'विक्की कौशल, हम दोनों शायद साथ में अच्छे लगेंगे.' बाद में जब विक्की और आयुष्मान करण के शो में पहुंचे तो करण ने उन्हें कटरीना के जवाब से इत्तेफाक कराया. विक्की के तां वहीं होश उड़ गए. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था और वे काउच पर गिर पड़े.
Anupamaa सीरियल से जुड़ी वो दिलचस्प बातें, जो आपको कोई नहीं बतायेगा
होली बैश में विक्की भी थे साथ
मार्च 2020 में विक्की और कटरीना ने ईशा अंबानी-आनंद पिरामल की होली बैश अटेंड की थी. इस होली बैश में प्रियंका वोपड़ा, निक जोनस भी शामिल हुए थे. तस्वीरों को गौर से देखें तो प्रियंका, निक और कटरीना तो साथ में दिखाई दे ही रहे हैं, पर उनके पीछे विक्की भी पीछे मुड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
Kareena Kapoor के एनर्जेटिक डांस पर फिदा हुए फैन, बताया सबसे फिट एक्ट्रेस, Video

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.