
कभी Rakhi Sawant को Mika Singh ने सरेआम जबर्दस्ती किया था लिपलॉक, अब एक्ट्रेस ने की ऐसी हरकत
Zee News
माकी सिंह (Mika Singh) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको भी यही लगेगा की दोनों के बीच सब कुछ नॉर्मल है.
नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर से बाहर आने के बाद से राखी सावंत (Rakhi Sawant) हर दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. आए दिन राखी का बिंदास अंदाज लोगों को हैरान कर देता है. ऐसे ही सालों पहले राखी सावंत और मीका सिंह (Mika Singh) का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो देख फैंस को झटका लगा था. ये वीडियो मीका की बर्थडे पार्टी का था. वैसे अब सालों बाद राखी और मीका साथ नजर आए हैं. दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है. एक बार फिर लोग दोनों को साथ में देखकर चौंक गए हैं. अब वायरल हो रहे वीडियो में राखी (Rakhi Sawant) ने मीका को आता देखा तो सिंह इस किंग चिल्लाने लगीं. उनके पास आते ही उन्हें गले लगा लिया. बाद में वीडियो में राखी मीका के पैर भी छू रही हैं. जहां मीका (Mika Singh) कह रहे हैं की राखी की बदौलत ही इस बार का बिग बॉस चला तो वहीं राखी भी मीका की तारीफों के पुल बांध रही हैं. मीका ने कहा, 'राखी को खड़ा देख मैं इग्नोर नहीं कर पाया, मुझे गाड़ी से उतरकर आना ही पड़ा.' इसके जवाब में राखी ने भी कहा, 'आखिर हम दोनों दोस्त हैं.' दोनों ने सलमान खान की खू तारीफ की. साथ ही राखी सावंत ने अपनी मां तबीयत के बारे में और सलमान खान से मिली मदद के बारे में भी बताया.More Related News