
कभी भजन की धुन पर Sapna Choudhary दिखाती थीं अपना डांसिग हुनर, समय के साथ बदलती गईं ख्वाहिशें
Zee News
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज के समय में एक मशहूर आर्टिस्ट हैं. उन्हें कई हरियाणवी गानों पर नाचते हुए देखा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कभी सपना हरियाणवी भजन पर भी नाचा करती थीं ?
नई दिल्ली: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज कौन नहीं जानता. उनके गानों से लेकर उनकी पर्सनल जिंदगी तक हर बात एक खुली किताब की तरह है. लेकिन एक चीज जो शायद आप नहीं जानते होंगे कि सपना पहले हरियाणवी भजन पर अपना डांसिंग हुनर दिखाती थीं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने आज के समय में जो मुकाम हासिल किया है वो हर किसी के बस की बात नहीं. उन पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगा लेकिन इस तरह के गानों पर डांसिंग टैलेंट दिखाने से पहले सपना भजन में अपनी परफॉर्मेंस दिया करती थीं. ये वीडियोज आज भी यूट्यूब पर मौजूद हैं.More Related News