
कभी एक-दूसरे पर लगाए थे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप, ऐसे हुआ राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का भरत मिलाप
Zee News
Sherlyn Chopra and Rakhi Sawant Cat Fight: एक वक्त पर राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा एक-दूसरे के जानी दुश्मन बने फिरते थे. वहीं अब दोनों में ऐसी गहरी दोस्ती हो गई है कि कृष्ण सुदामा की दोस्ती भी उनके सामने फीकी दिखाई देगी. प्यार के चुम्मे बरसाती उनकी वीडियोज वाययरल हो रही हैं.
Rakhi and Sherlyn become friends: बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस की कैट फाइट बेहद मशहूर है. राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा की लड़ाई किसी से भी छिपी नहीं है. साल 2022 में राखी सावंत और शर्लिन ने जमकर एक दूसरे के खिलाफ जगहर उगला था. राखी सावंत के रिलेशनशिप और बॉयफ्रेंड बदलने की आदत को लेकर भी शर्लिन चोपड़ा ने काफी भला बुरा कहा था. आलम ये था कि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस तक करवा दिया था.
शर्लिन चोपड़ा ने जहां साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और लगातार अपनी लड़ाई लड़ रही थीं. वहीं राखी सावंत साजिद खान का सपोर्ट कर रही थीं. दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़ी थीं. शर्लिन ने तो ये भी कहा था कि राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड्स को चूसकर भी कंगाल कर देती हैं. इतने सारे लड़ाई झगड़ों को बीच अब दोनों में भरत मिलाप हो गया है.