कब आएगा देश का पूर्ण बजट और क्या-क्या होगा इसमें खास? आ गया ये बड़ा अपडेट
AajTak
Union Budget 2024: देश का पूर्ण बजट आने वाला है और वित्त मंत्रालय इसकी तैयारियों में जुट गया है. इससे पहले बीते 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार अगले महीने वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट (Budget 2024) पेश करने वाली है. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि, अभी तक बजट पेश किए जाने की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सरकारी सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री 18 जुलाई को बजट पेश कर सकती हैं. पहले से ही ये उम्मीद जताई जा रही थी कि Modi 3.0 का पूर्ण बजट मध्य जुलाई में आ सकता है.
18 जुलाई को पेश हो सकता है पूर्ण बजट बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट 2024 जुलाई महीने की 18 तारीख को पेश करेंगी. संसदीय कार्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा. वहीं संसद का मानसून सत्र जुलाई महीने के तीसरे सप्ताह में शुरू होने वाला है और 9 अगस्त तक इसके चलने की संभावना है.
20 जून को इनके साथ प्री-बजट मीटिंग गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण ने 12 जून को हाल ही में स्थापित एनडीए सरकार के वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में पदभार संभाला. अब उन्होंने पूर्ण बजट पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले राजस्व सचिव के साथ आधिकारिक बैठक करने के बाद वित्त मंत्री आज उद्योग जगत के हितधारकों के साथ बजट-पूर्व मीटिंग (Pre-Budget Meeting) करने वाली हैं. वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतरिम बजट बीते 1 फरवरी को पेश किया गया था.
क्या खास हो सकता है इस Budget में? इस बार लोकसभा चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है. ऐसे में सरकार के पूर्ण बजट में आम जनता से लेकर टैक्सपेयर्स और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बार मिडल क्लास पर सरकार का विशेष फोकस रह सकता है. इसके लिए इनकम टैक्स में राहत का ऐलान संभव है. रिपोर्ट्स की मानें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में आने वाले बजट में टैक्स के नियमों में बदलाव कर सकती हैं. अभी तक 3 लाख रुपये कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है और इस एक्जेम्पशन लिमिट को 5 लाख रुपये किया जा सकता है.
बजट पेश कर सीतारमण रचेंगी इतिहास वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश करके इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. दरअसल, फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में सीतारमण को ये लगातार सातवां बजट होगा और इसमें छह पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट शामिल हैं. इस हिसाब से वित्त मंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. उन्होंने साल 1959-1964 के बीच 5 वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किए थे.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.