कट्टरपंथियों के सामने इमरान खान ने डाले हथियार, TLP को खुश करने पाकिस्तान ने चली ये चाल
AajTak
विपक्ष की नेता मरियम ने ट्वीट कर लिखा, पीडीएम और पीएमएल-एन लोगों की भावनाओं की कद्र करता है और उनकी पीड़ा को दूर करना चाहता है. इस जरूरत के वक्त हम आपके साथ खड़े रहना चाहते हैं और आपकी आवाज बनना चाहते हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कट्टरपंथियों के सामने हथियार डाल दिए हैं. दरअसल, इमरान खान ने कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) को प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट से बाहर करने की अनुमति दे दी है. उधर, विपक्ष इमरान खान को पीएम के पद से हटाने की कोशिश में जुट गया है. नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की नेता मरियम नवाज शरीफ ने लोगों से इमरान खान सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए लोगों से राय मांगी है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.